डीएनए हिंदीः दुनिया में वैसे तो कई तलाक होते रहे हैं और अलग होने के लिए आपने करोड़ों रूपये खर्च करने के बारे में सुना होगा लेकिन आज आपको जिस तलाक के बारे में बता रहे हैं उसके एल्यूमिनी की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
ये सबसे महंगा तलाक बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स का था. मीडिया में बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स के तलाक में सही गुजारा भत्ता राशि का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन रिपोर्टों में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने अपनी पूर्व पत्नी मेलिंडा गेट्स को पर्याप्त भुगतान किया था.
बिल गेट्स ने मेलिंडा गेट्स को अनुमानित 73 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 6 लाख करोड़ रुपये की राशि दी थी. तलाक के बाद दुनिया की वह सबसे धनी महिलाओं में से एक बन गई है. फोर्ब्स के अनुसार, बिल गेट्स की कुल संपत्ति अब 119.4 बिलियन डॉलर है.
बता दें कि बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने 27 साल साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला लिया था. कपल ने 3 मई, 2021 को एक संयुक्त बयान में तलाक लेने की घोषणा की थी. बता दें कि बिल गेट्स और मेलिंडा के तलाक के बाद से भले ही बहुत से तलाक हुए लेकिन डिवोर्स एल्यूमिनि के रूप में अब तक किसी को इतनी बड़ी रकम नहीं मिली है.
बता दें कि बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स तीन बच्चों जेनिफर गेट्स, रोरी गेट्स और फोबे गेट्स के माता-पिता हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दुनिया का सबसे महंगा तलाक, 600 हजार करोड़ रुपए खर्च कर अलग हुआ था कपल