World Book Fair all Details: बुक लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली में पुस्तक मेला लग रहा है जहां पर देश-दुनिया भर के प्रकाशन और लेखकों को देख सकत हैं. यहां पर साहित्यिक गतिविधियों में हिस्सा भी ले सकते हैं. विश्व पुस्तक मेला 2025 भारत मंडपम में लग रहा है. इस बार मेले की थीम 'रिपब्लिक 75' रखी गई है. यह 75वें गणतंत्र दिवस पर केंद्रित है. वर्ल्ड बुक फेयर में 50 देशों की भागीदारी रहेगी. चलिए आपको बुक फेयर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देते हैं.
आज होगा विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन
विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार, 1 फरवरी को करेंगी. यह मेला 1 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक चलेगा. इस मेले में 2,000 से अधिक प्रकाशक और 1,000 से ज्यादा वक्ता शामिल होंगे. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक युवराज मलिक का कहना है कि, पुस्तक मेला भारत की सांस्कृतिक विरासत और भविष्य की आकांक्षाओं को जोड़ने का एक मंच बनेगा.
Diabetes के मरीज ब्रेकफास्ट में खाएं ये 5 चीजें, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल
मेले की टाइमिंग और टिकट
विश्व पुस्तक मेले की टाइमिंग सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक है. इस दौरान आप भारत मंडपम मेले में शामिल होने के लिए जा सकते हैं. मेले की टिकट 20 रुपये प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए 10 रुपये है. स्कूल की ड्रेस में आने वाले स्टूडेंट्स और वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश निशुल्क होगा.
आप nbtindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाकर NDWBF 2025 पर क्लिक करें इसके बाद तारीख और कितनी टिकट लेनी है सलेक्ट करें और भुगतान कर टिकट प्राप्त करें. आपको टिकट का QR कोड प्राप्त होगा जिसे गेट पर दिखाकर आप मेले में प्रवेश कर सकते हैं.
कैसे पहुंचे विश्व पुस्तक मेला?
विश्व पुस्तक मेला भारत मंडपम में लग रहा है. आप मेट्रो से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. मेट्रो से आप प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पहुंच जाएं. भारत मंडपम में आपको गेट नंबर 10, गेट नंबर 4 और गेट नंबर 6 से एंट्री मिलेगी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

World Book Fair 2025
Rashifal 01 February 2025: दिल्ली में आज से शुरू हो रहा विश्व पुस्तक मेला, जानें टाइमिंग, टिकट और कैसे पहुंचे? सबकुछ