हमेशा जवान बने रहना भला कौन नहीं चाहता है, ऐसे ही एक शख्स हैं ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson), जिन्होंने हमेशा जवान बने रहने की जिद  (Anti Aging Initiative) ठान रखी है. ब्रायन जॉनसन का दावा है कि उन्होंने अपनी उम्र को रिवर्स कर लिया है और वह 47 साल की उम्र में भी जवान दिखते हैं. बता दें कि हमेशा जवान बने रहने वाले अपने अमरता के प्रयासों के लिए जाने जाने वाले ब्रायन जॉनसन अब एक नए धर्म की शुरूआत कर रहे हैं, जिसे Don't Die नाम दिया गया है. 

उन्होंने कहा कि 'डोंट डाई' (Don't Die Religion) इतिहास की सबसे तेजी से बढ़ने वाली विचारधारा बनेगी. इसको लेकर ब्रायन जॉनसन ने अपने 'X' हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से लोगों के बीच इसको (Anti Aging Initiative) लेकर बहस छिड़ गई है...  

 

कौन हैं Bryan Johnson? 
बता दें कि 47 साल के अरबपति ब्रायन जॉनसन खुद को जवान बनाए रखने की जिद के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं. दावा है कि हर साल करीब 16 करोड़ रुपये सिर्फ इस मकसद के लिए खर्च करते हैं. ब्रायन ने अपनी उम्र को कम कर अमर होने का प्लान बनाया है. इसके लिए ब्रायन रोज सुबह सूरज उगने से पहले उठते हैं और जरूरी न्यूट्रिएंट्स लेने के लिए हर रोज कुछ दवाएं खाते हैं. इसके अलावा कम से कम स्ट्रेस लेने की कोशिश करते हैं और सोते वक्त अपने चेहरे के पास एक लेज़र शील्ड रखते हैं, ताकि चेहरे पर झुर्रियां न पड़ने पाएं. 

यह भी पढ़ें: स्किन को ग्लोइंग, फ्रेश और जवां बनाए रखता है कोलेजन, डाइट में शामिल करें ये फूड्स

इतना ही नहीं, वह एक दिन में 1,977 कैलोरी खाते हैं और प्रति माह 70 पाउंड सब्जियां खाने का लक्ष्य रखते हैं, नाश्ते में वह ब्रॉकोली, फूलगोभी, काली दाल, मशरूम, लहसुन और अदरक का मिश्रण लेते हैं, लंच में नट्स और जामुन के साथ अखरोट का हलवा खाते हैं. इसके लिए ब्रायन जॉनसन ने अपने बेटे का खून अपने शरीर में ट्रांसफर भी करवाया था, अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट करवा कर 'प्रोजेक्ट बेबी फेस' की शुरुआत भी की थी.

'Don't Die' की शुरुआत
ब्रायन जॉनसन की अमरता की खोज की चर्चा अब सोशल मीडिया पर खूब होती है, ब्रायन ने इस कड़ी में 'Don't Die' नाम का एक नया धर्म शुरू किया है, इसके बारे में उनका कहना है कि इसी से हम "मृत्यु का समाधान" कर सकते हैं और मानव जाति को "बचा" सकते हैं. हाल ही में इसके लिए उन्होंने एक ऐप "डोन्ट डाई" के लॉन्च की घोषणा भी की थी. 

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ब्रायन जॉनसन के मौत को दूर रखने के जुनून पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी आई है, जिसका नाम है डोंट डाई: द मैन हू वॉन्ट्स टू लिव फॉरएवर है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who is bryan johnson a is tech billionaire who used his teen sons blood to stay young launches new religion dont die movement
Short Title
कौन हैं Bryan Johnson? जिन्होंने किया उम्र को 'रिवर्स'! अब शुरू करेंगे नया धर्म
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bryan Johnson
Caption

Bryan Johnson 

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं Bryan Johnson? जिन्होंने किया उम्र को 'रिवर्स'! अब शुरू कर रहे हैं नया धर्म 'Don't Die'

Word Count
535
Author Type
Author