White Hair Remedy: उम्र के साथ बाल सफेद होने लगते हैं कई बार लोगों के बाल जवानी में ही सफेद होने लगते हैं. ऐसा स्ट्रेस और बदलते लाइफस्टाइल के कारण हो सकता है. लोग बालों की सफेदी को छुपाने के लिए हेयर कलर और डाई का इस्तेमाल (White Hair Home Remedy) करते हैं. हेयर कलर करके बालों को काला कर सकते हैं. हालांकि यह केमिकल प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आप घरेलू उपायों से बाल काला कर सकते हैं. बालों के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल (Turmeric For White Hair) कर सकते हैं.
बालों को काला करने के लिए हल्दी
हल्दी से तैयार करें नेचुरल डाई
सफेद बालों को काला करने के लिए हल्दी के इस्तेमाल से नेचुरल डाई बना सकते हैं. इसके लिए एक पैन में 1 चम्मच सरसों के तेल में 2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. दोनों को मिक्स करके हल्की आंच पर पकाएं. इसमें 2 विटामिन ई के कैप्सूल और आधा नींबू का रस मिलाएं. इसका पेस्ट तैयार करें और बालों पर अप्लाई करें. बालों पर डाई लगाने के करीब 20 मिनट बाद धो लें. यह उपाय बालों को काला करने में मदद करेगा.
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए घर पर तैयार करें ये चूर्ण, मिलेंगे और भी कई फायदे
हल्दी और चायपत्ती का इस्तेमाल
चायपत्ती और हल्दी का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं. बालों के लिए हल्दी और चायपत्ती का हेयर डाई तैयार करने के लिए एक लोहे की कड़ाही में 2 चम्मच हल्दी भून लें. हल्दी को काला होने तक भूनें. इसमें एक चम्मच चायपत्ती और एक कप पानी मिलाएं. तीनों चीजों को मिक्स करके 5 मिनट तक उबालें. उबालने के बाद इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल मिलाए. इसे बालों पर लगाएं और आधा घंटा बाद सिर धो लें.
हल्दी से तैयार करें हेयर स्प्रे
बालों को काला करने के लिए हल्दी से हेयर स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक बाउल में एक कप पानी और एक चम्मच हल्दी मिलाएं. थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में स्टोर करके रख लें. इसे आप बालों की जड़ों और लेंथ पर स्प्रे करके मसाज करें. बालों पर लगाने के करीब एक घंटे बाद बालों को धो लें. यह नुस्खा बालों को काला करने के साथ ही घना और शाइनी भी बनाएगा.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
सफेद बालों की छुट्टी कर देगी हल्दी, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल और पाएं Naturally Black Hair