डीएनए हिंदीः समय के साथ बालों में समस्याओं का होना आम बात है. कई बार बाल झड़ने लग जाते हैं तो किसी-किसी के बाल उम्र से पहले ही सफेद (White Hair Remedy) पड़ जाते हैं. वैसे तो हेयर केयर (Hair Care) के लिए मार्केट में कई चीजें उपलब्ध हैं लेकिन इनसे कई बार फायदा नहीं होता है. अगर आप बालों के सफेद (White Hair) होने से परेशान है और मेंहदी लगाकर सफेद बालों को छिपाना पड़ता है तो इस आंवले के उपाय  (Ambla For White Hair) को कर सकते हैं. जिससे की आपको सफेद बालों (White Hair Prevention) से छुटकारा मिलेगा. तो चलिए आपको बालों को काला करने के लिए आंवले के इस्तेमाल के बारे में बताते हैं.

बालों को काला करने के लिए आंवला (White Hair Remedy)
आंवले का इस्तेमाल सेहत के लिए तो लाभकारी होता ही है यह बालों को भी काला करने के काम आता है. आंवले के हेयर मास्क का इस्तेमाल करके आप आसानी से महीने भर के अंदर बालों को काला कर सकते हैं. बालों को काला करने के लिए आवंले का इस्तेमाल इस तरीके से करना चाहिए.

 

इन 5 तरीकों से चेहरे से हट जाएंगे अनचाहे बाल, चमक उठेगा फेस

सफेद बालों के लिए आंवले का इस्तेमाल
- बालों को काला करने के लिए सबसे पहले 4-5 आंवले लें और इन्हें छोटा-छोटा काट लें.
- इन कटे हुए आंवले को नारियल के तेल में डालकर करीब 10 मिनट तक उबाल लें. जिसके बाद इसे ठंडा होने के बाद छान लें.
- नारियल तेल और आंवले से तैयार इस मिश्रण को सही से स्टोर कर लें. अब नहाने से पहले इसे रोज अपने बालों के स्कैल्प की मसाज करें.
- मसाज करने के बाद करीब एक-दो घंटे के बाद सिर को शैम्पू से धो लें. इस देसी नुस्खे को आजमाने से आसानी से सफेद बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं.

आवंला और नारियल तेल के अन्य फायदे
- आंवला और नारियल तेल लगाने से और भी कई फायदे मिलते हैं. इससे बाल घने और मजबूत होते हैं.
- बालों को डैड्रफ और रूसी की समस्या से राहत मिलती है. आवंले का रस पीने से भी फायदा मिलता है.
- बाल के झड़ने की समस्या से भी राहत पा सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
White Hair Remedy to get rid of white hair problem treatment amla uses for prevent hair whitening naturally
Short Title
बालों की सफेदी को दूर करेगा हरा आंवला, नहीं रहेगी मेहंदी लगाने की जरूरत
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
White Hair Remedy
Caption

White Hair Remedy

Date updated
Date published
Home Title

बालों की सफेदी को दूर करेगा हरा आंवला, नहीं रहेगी मेहंदी लगाने की जरूरत

Word Count
418