डीएनए हिंदीः आजकल लोगों के बदलते लाइफस्टाइल के कारण उम्र से पहले ही बाल सफेद (White Hair Remedy) हो जाते हैं. ऐसे में लोग बालों को काला करने के लिए कई तरह के नुस्खें ट्राई करते रहते हैं. जब लोगों को इसके बाद भी कोई असर नहीं दिखता है तो लोग केमिकली ट्रीट और हेयर कलर (White Hair Remedy) से बालों को काला करते हैं. हालांकि आप बालों को काला करने के लिए दादी-नानी के इन नुस्खों (White Hair Remedy) को भी आजमा सकते हैं. इसके अनुसार, नाभि में इन तेल की दो बूंद डालने से फायदा होता है. यह आपके बालों को काला करने के साथ ही डैंड्रफ और ड्राईनेस की समस्या से भी छुटकारा दिलाएंगा. तो चलिए बालों को काला रखने के लिए इन नुस्खों (White Hair Remedy) के बारे में जानते हैं.

सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए दादी-नानी के बताए नुस्खें
सरसों का तेल

पुराने समय में हेल्थ, स्किन और बालों के लिए इसी तेल का इस्तेमाल सबसे अधिक होता था. यह सेहत से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद होता है. सोते समय सरसों के तेल की दो बूंद नाभि में लगाने से सफेद बालों से छुटकारा मिलता है.

बादाम का तेल
बादाम के तेल में मैग्नीशियम और पोटेशियम के गुण के साथ ही विटामिन ई मौजूद होता है. यह बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. इसकी दो बूंदों को नाभि में लगाने से बाल हेल्दी रहते हैं.

यह भी पढ़ें - Summer Care Tips: गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले हैंडबैग में रख लें ये 5 चीजें, सन बर्न-डिहाइड्रेशन से रहेंगे बचे

देसी घी
घरों में खाने के लिए देसी घी का इस्तेमाल जरूर होता है. देसी घी को सेहत के लिए सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है. हालांकि यह सेहत ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद होता है. देसी घी की दो बूंदों को नाभि लगाने से बाल काले होते हैं और बालों से जुड़ी कई समस्या दूर होती हैं.

नारियल का तेल
नारियल का तेल स्किन और बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. नारियल तेल की बूंद को सोते समय नाभि में लगाने से बाल हमेशा काले रहते हैं. सफेद बालों की समस्या को भी यह नुस्खा दूर करता है. काले और घने बालों के लिए इस उपाय को करना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
White Hair Remedy put 2 drops of these oils in navel get rid white hair safed balo se chhutkara pane ke nuskhe
Short Title
सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देंगे दादी-नानी के बताए ये नुस्खें
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
White Hair Remedy
Caption

White Hair Remedy

Date updated
Date published
Home Title

सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देंगे दादी-नानी के बताए ये नुस्खें, आज से ही करें इस्तेमाल