डीएनए हिंदीः जामुन सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है, लेकिन, क्या आप जानते हैं, जामुन के बीज भी कम लाभकारी नहीं होते हैं. जी हां, जामुन के बीज बालों के (Benefits Of Jamun For Hair) लिए बहुत ही अच्छे माने जाते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों के लिए कई प्रकार से काम कर सकते हैं. आपको भले ही भरोसा न हो रहा हो लेकिन जामुन के बीज (Jamun Seed Powder For Hair) बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होते हैं.
ऐसे में अगर आप बालों की समस्या से परेशान हैं, तो इसका (Hair Serum) इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए जानते हैं बालों के लिए जामुन के बीज का उपयोग कैसे करना चाहिए और इसके क्या फ़ायदे हैं.
बालों के लिए जामुन के बीज के फायदे (Jamun seed powder benefits for hair)
कोलेजन बूस्टर का करता है काम
जामुन के बीज से बना पाउडर बालों के लिए काफी फायदेमंद है और ये राइबोफ्लेविन, फॉस्फोरस, थायमिन और नियासिन का एक समृद्ध स्रोत है, जो झड़ते बालों पर लगाम लगाते हैं. इतना ही नहीं, इसके इस्तेमाल डैंड्रफ कम होते हैं और स्कैल्प साफ होता है. इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बूस्ट होता है. जामुन के बीज कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं और बालों को सफेद होने से रोकते हैं.
सफेद बालों के लिए
सफेद हो रहे बालों को काला करने के लिए जामुन के बीज से आप हेयर सीरम बना सकते हैं. इसके लिए जामुन के बीज के पाउडर को पानी या दूध में डालकर अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें और फिर अपने बालों में स्प्रे करें. इसके अलावा पानी होने पर इसे रातभर के लिए छोड़ दें और दूध हो तो गुनगुने पानी से धो लें. इस तरह आप जामुन के बीजों से बना हेयर सीरम बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
विटामिन सी और फोलिक एसिड से है भरपूर
विटामिन सी और फोलिक एसिड से भरपूर जामुन पाउडर बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं. ये बालों की जड़ों को बढ़ावा देते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं. इससे बालों की प्राकृतिक रंगत बनाए रखने में मदद मिलती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सफेद बाल चुटकियों में हो जाएंगे काले, बस लगाकर देखें इस एक फल के बीजों से बना हेयर सीरम