डीएनए हिंदीः आजकल बदलते लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं. बालों के सफेद (White Hair Problem) होने से लोगों को कई बार बहुत ही शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. हालांकि सफेद बालों को काला करने के लिए लोग कई तरीके (White Hair Home Remedies) अपनाते हैं. सफेद बालों को अक्सर लोग मेहंदी लगाकर छुपा लेते हैं. आज हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिन्हें आजमाने से बाल काले हो जाएंगे और बालों को मेहंदी लगाकर काला (White Hair Remedies) करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सफेद बालों को इन तरीकों से करें काला (White Hair Remedies)
बालों को काला करने के लिए आंवला
आंवला एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. यह बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. सफेद बालों को काला करने के लिए यह एक रामबाण औषधि है. आंवले के इस्तेमाल से आप आसानी से बालों को काला कर सकते हैं. आंवले का रस निकाले और इसमें नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. 30 मिनट लगा रहने के बाद बालों को गुनगुने पानी से साफ कर लें. आप आंवले के पाउडर का इस्तेमाल करके भी बालों को काला कर सकते हैं. इसके लिए आंवले के पाउडर को नारियल या ऑलिव ऑयल में मिलाकर गर्म कर लें. इसे ठंडा होने के बाद इसे बालों के स्कैल्प पर लगाएं.
सेल्फ कंट्रोल बढ़ाने के लिए करें ये 5 काम, जीवन में हासिल कर लेंगे मनचाहा मुकाम
करी पत्ते के इस्तेमाल से बालों को करें काला
करी पत्ता बालों को काला करने के लिए बहुत ही उपयोगी होता है. आप करी पत्ते को नारियल या जोजोबा ऑयल के साथ मिलाकर गर्म कर लें. तेल का रंग जब हल्का काला हो जाए तो इसे ठंडा करके बालों के स्कैल्प पर लगाएं. करी पत्ते का इस तरह इस्तेमाल कर आप बालों को काला कर सकते हैं.
चाय से बालों को करें काला
काली चाय के नुस्खे से बालों को काला कर सकते हैं. काली चाय में टैनिक एसिड होता है जो बालों को काला और चमकदार बनाने में मदद करता है. चाय से बालों को काल करने के लिए 2-3 चम्मच चाय की पत्ती लें और इसे पानी में मिलाकर चाय की तरह गर्म कर लें. इसे ठंडा होने के बाद गीले बालों पर लगाएं. करीब आधे घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें. इन तरीकों से आप बालों को काला कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सफेद बाल को इन तरीकों से करें परमानेंट ब्लैक, नहीं पड़ेगी बार-बार मेहंदी लगाने की जरूरत