डीएनए हिंदीः बालों के सफेद होने की समस्या (White Hair Problem) आजकल लोगों के बीच आम हो गई है. कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद (White Hair Problem) होने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट से बालों को काला करते हैं. हालांकि इनसे बालों को नुकसान होने लगता है. कई बार केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का यूज करने से बालों को नुकसान होने लगता है. बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में आप नारियल तेल में इन चीजों को लगाकर बालों को काला (White Hair Remedies) कर सकते हैं. नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्कैल्प क साफ रखते हैं और बालों को काला (White Hair Remedies) रखते हैं साथ ही झड़ने से रोकते हैं. तो चलिए आपको नारियल तेल में मिलाकर लगाने वाली इन चीजों के बारे में और इनके फायदों के बारे में बताते हैं.
बालों को काला करने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें (White Hair Remedies)
नारियल तेल और करी पत्ता
करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. नारियल के तेल में करी पत्ता पकाकर लगाने से आप बालों को काला कर सकते हैं. इसके लिए आपको नारियल के तेल में कुछ करी पत्तों को पकाना हैं. इसके बाद इसे छान लें और ठंडा होने के बाद बालों में लगाएं.
जवानी में सफेद होने लगे हैं बाल तो इन नुस्खों से करें काला, Black Hair के साथ मजबूत होंगे बाल
मेथी दाना और नारियल तेल
नारियल का तेल बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके साथ ही मेथी दाना भी बहुत ही लाभकारी होता है इसमें पोटेशियम और निकोटिनिक एसिड मौजूद होते हैं जो बालों को जड़ से पोषण पहुंचाते हैं और बालों को सफेद होने से रोकते हैं. नारियल के तेल में आपको मेथी दाना मिलाकर लगाना चाहिए.
नारियल तेल में मिलाकर लगाएं आंवला पाउडर
आंवले में मौजूद विटामिन सी बालों को काला करने में बहुत ही लाभकारी होता है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमटी गुण बालों को काला बनाएं रखते हैं. आपको नारियल के तेल में आंवले का पाउडर मिलाकर लगाना चाहिए इससे और भी फायदे मिलते हैं.
50 साल की उम्र में भी स्किन नजर आएगी जवान, बस रोज सुबह उठकर करें ये 5 काम
नारियल तेल और प्याज
प्याज में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो बालों के स्कैल्प की समस्याओं को दूर करता है. बालों को झड़ने से रोकने और काला करने के लिए आपको नारियल के तेल में प्याज मिलाकर लगाना चाहिए. लगाने से पहले नारियल के तेल में प्याज को पका लें. बाद में इसे छान कर ठंड़ा होने के बाद बालों में लगाएं.
काला तिल और नारियल का तेल
बालों को काला बनाएं रखने और सफेद बालों को काला करने के लिए आपको नारियल के तेल में काला तिल मिलाकर लगाना चाहिए. इसे बालों में लगाने के लिए रात भर नारियल के तेल में भिगोकर रख दें. जिसके बाद इसे सुबह पका लें और ठंडा होने के बाद बालों में लगाएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बालों की सफेदी से हैं परेशान तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें, काले हो जाएंगे बाल