डीएनए हिंदी: (White Hair Get Black Natural Home Remedies) खराब दिनचर्या से लेकर खानपान लोगों के स्वास्थ्य ही नहीं बालों की सेहत को भी प्रभावित कर रहा है. यही वजह है कि कम उम्र में ही युवा बाल सफेद होने से लेकर गंजेपन के शिकार हो रहे हैं. इनमें लड़के और लड़कियां दोनों ही शामिल है. सफेद बालों को काला करने के लिए डाई और कलर का इस्तेमाल करना भी सेहत पर भारी पड़ रहा है. यह आंखों रोशनी कम करने से लेकर स्कैल्प में इंफेक्शन और खुजली की समस्या बढ़ा देता है.
अगर आप बालों के सफेद होने से लेकर डाई के साइड इफेक्ट्स से परेशान है तो नेचुरल उपाय आजमा सकते हैं. ये नेचुरल उपाय बालों को पहले जैसा काला और जड़ों से मजबूत कर सकते हैं. इन्हें लगाना भी उतना ही आसान है, जितना डाई लगाना होता है. इसके इस्तेमाल से आपके बाल फिर से लहलहा सकते हैं.
ब्लैक टी का इस्तेमाल करें
सफेद बालों को फिर से काला करने के लिए ब्लैक टी एक बेहतरीन उपाय है. इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये बालों को मजबूत करने के साथ ही काला कर देते हैं. इसके लिए 2 गिलास पानी उबाल लें. इसमें चार चम्मच ब्लैक टी डालें. इसमें एक बार फिर उबाल लगाने के साथ एक चम्म्च काला नमक डाल लें. उबलने के बाद इसे ढंक कर रखें. पानी के ठंडा होने के बाद इसे छानकर बालों पर लगाएं. करीब आधे से एक घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें. हफ्ते में कम से कम तीन बार ऐसा करने पर आपके बाल काले ही नहीं जड़ों से मजबूत हो जाएंगे. इसकर असर आपको बालों पर दिखने लगेगा.
प्याज का रस भी है बेहतर
प्याज का रस सेहत से लेकर बालों के लिए बहुत ही लाभदायक है. इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण पुराने से पुराने डैंड्रफ को निकाल देते हैं. इसके साथ ही सल्फर बालों को मजबूत और काला करने का काम करता है. इसके नियमित इस्तेमाल से बालों के टूटने की समस्या खत्म हो जाती है. नए बाल उग आते हैं. प्याज का इस्तेमाल करने के लिए 3 से 4 प्याज का रस निकाल लें. इसे रात के समय बालों के स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें. इसके अगले दिन सुबह उठकर गुनगुने पानी से बालों को धो लें. हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार करने पर बाल फिर से काले और जड़ों से मजबूत हो जाएंगे.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
बालों की सफेदी से हैं परेशान तो आजमा लें ये घरेलू नुस्खा, जड़ों तक काले और मजबूत हो जाएंगे बाल