डीएनए हिंदीः सफेद बाल (White Hair) की शुरुआत हो रही है तो भूल कर भी केमिकल या बाजार के हर्बल कहे जाने वाले हेयर कलर का यूज न करें (Don't Use Chemical Hair Colour Dye). क्योंकि इन हर्बल कलर (Herbal hair Colour) में भी अमोनिया (Amonia) होता है. सफेद बालों को काला (For Black Hair) करने के लिए आप खुद घर में कई चीजों से परमानेंट हेयर कलर डाई (Permanent Hair Color Dye) बना सकते हैं. ये हेयर डाई 20 दिन से ज्यादा आपके बालों को काला रखेगी और जब जड़ में सफेदी नजर आए तो आप दोबारा से रूट टचअप कर सकते हैं.

White Hair Turns Black Naturally

आज आपको केवल दस रूपये में एक ऐसे हेयरडाई के बारे में बताने जा रहें जो बालों को काला करने के साथ ही स्केल्प की सारी दिक्कतों को दूर कर बालों को शाइनी भी बनाएंगे. हेयर को ब्लैक करने के लिए आपको दो तरह का फॉर्मूला देंगे, जो आपको सही लगे आप उसे प्रयोग कर सकते हैं. यहां आपको आज हल्दी से बालों को काला करने का अचूक तरीका बताने जा रहे है, आप बिना मेहंदी या इंडिगो पाउडर के भी बालों पर हल्दी लगा सकते और चाहें तो इन दो पाउडर के साथ हल्दी को मिक्स कर भी लगा सकते हैं. 

दो तरह की होती है हल्दी

हल्दी भी दो तरह की होती है और दोनों को ही आप बालों में कलर करने के लिए यूज कर सकते हैं. पीली हल्दी आप जानते ही हैं, एक हल्दी काली भी होती हैं, ये बाजार में पंसारी के पास मिल जाएगी. आप चाहें तो ऑनलाइन भी इसे ले सकते हैं. तो चलिए जानें कि इन दोनों ही हल्दी से बाल काला कैसे किया जा सकता है.

White Hair Turns Black Naturally

पीली हल्दी से ऐसे बनाएं ब्लैक हेयर डाई

पीली हल्दी पाउडर को आप लोहे की कढ़ाही में धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक ये काली न हो जाए़ काली होने पर इसे आप ठंडा कर नारियल या एलोवेरा जेल में मिक्स कर बालों में लगा लें और सूखने पर सादे पानी से धो लें, इस तरह से आपको बाल में कुछ दिन लगातार रोज कलर करना होगा और तीन से चार दिन में बाल काले हो जाएंगे, लेकिन आप एक दिन में ही रंग चाहते हैं तो इसे अपने बालों की लंबाई के अनुसार मेहंदी और इंडिगो पाउडर में मिक्स कर लगा लें. 1 घंटें में बाल काले हो जाएंगे.

White Hair Turns Black Naturally

काली हल्दी से बनाए हेयर कलर

काली हल्दी के पाउडर को आप पीली हल्दी और मेहंदी के साथ मिक्स कर पेस्ट बना लें- इसके लिए चाय की पत्ती का पानी यूज करें, ये आपके बालों को ब्राउनिश कलर देगा. और मेहंदी के आरेंज रंग को काटेगा. 

नोट- मेहंदी के साथ इंडिगो मिलाना बालों को परमानेंट रंग देता है, दोनों को समान रूप से मिलाकर लगाना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
White hair convert into blackish brown colour with black haldi in only 1 rupee safed baal kala karen
Short Title
सफेद बाल को हल्दी से काला करें? सिर्फ 1 घंटें में बिना डाई होंगे Black hair 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
White Hair Sloution
Caption

White Hair Sloution

Date updated
Date published
Home Title

काली हल्दी से सफेद बाल को काला करने का ये नुस्खा जानते हैं? एक घंटें में बिना डाई हेयर होंगे Permanent Black