डीएनए हिंदी: नवजात शिशु की केयर (Newborn Baby Care) को लेकर माता-पिता बहुत ही ज्यादा सतर्क रहते हैं. नवजात बच्चे (Newborn Baby) का बहुत ही खास ख्याल रखना होता है. अगर बच्चे की देखभाल में जरा सी भी कमी हो जाए तो वह बीमार पड़ सकता है इसलिए नवजात की देखभाल (Newborn Baby Care) में जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

प्रीमेच्योर डिलीवरी वाले बच्चे का और भी ज्यादा खास ख्याल रखना होता है. ऐसे बच्चे जल्दी-जल्दी बीमार पड़ जाते हैं. नवजात बच्चे की देखभाल (Newborn Baby Care) के लिए कंगारू केयर (Kangaroo Care) का इस्तेमाल किया जाता है. कंगारू केयर (Kangaroo Care) की मदद से बच्चे को कई परेशानियों से बचाया जा सकता है. कंगारू केयर (Kangaroo Care) के बहुत से फायदे होते हैं. तो चलिए जानते हैं नवजात बच्चे की कगारू केयर से कैसे देखभाल की जाती है. 

क्या होता है कंगारू केयर (What Is Kangaroo Care)
कंगारू हमेशा अपने बच्चे को छाती से लगाकर रखती है. कंगारू केयर ट्रीटमेंट में मां को अपने बच्चे को छाती से लगाकर रखना होता है. कंगारू केयर में मां अपने बच्चे का पूरा ध्यान रखती है. मेडिकल में इस ट्रीटमेंट में स्किन टू स्किन कांटेक्ट कहा जाता है. प्रीमेच्योर डिलीवरी वाले बच्चों के साथ कंगारू केयर का इस्तेमाल किया जाता है. कंगारू केयर में मां कुछ घंटों तक अपने बच्चे को छाती से लगाकर रखती हैं. इस दौरान बच्चे को डायपर के अलावा और कुछ नहीं पहनाना चाहिए. 

यह भी पढे़ं - Methi Laddu: सर्दियों का सुपरफूड है मेथी लड्डू, डायबिटीज से लेकर आर्थराइटिस तक रहेगा दूर, ये रही रेसेपी

कंगारू केयर के फायदे (Benefits Of Kangaroo Care)
- कंगारू केयर से बच्चे की ब्रीदिंग और बॉडी टेंपरेचर को रेगुलेट करने में मदद मिलती है. 
- मां के ब्रेस्ट से बच्चे का टेंपरेचर भी खुद ढल जाता है. बच्चे की धड़कन भी इससे सही हो जाती है. 
- कंगारू केयर से बच्चे की सांस नार्मल हो जाती है और सही 
मात्रा में ऑक्सीजन मिलने से बच्चे का विकास ठीक ढंग से हो पाता है. इससे बच्चे का वजन भी सही हो जाता है. 
- बच्चे को कंगारू केयर से अच्छी नींद आती है जो नवजात की सेहत के लिए अच्छी होती है. 
- कंगारू केयर से बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण रूप से होता है. इससे बच्चे को सही भूख लगती है और वह सही से स्तनपान कर पाता है.

यह भी पढ़ें - Gond Laddu Benefits: सर्दियों का सुपरफूड है गोंद का लड्डू, डायबिटीज से गठिया तक रहेगा कंट्रोल, ये रही रेसेपी

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
what is kangaroo care know how kangaroo care beneficial for new born baby
Short Title
जानें क्या होता है कंगारू केयर, नवजात शिशु की बचा सकता है जान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kangaroo care
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

मरते शिशु की जान मां के सीने से लगकर बच सकती है, कंगारू केयर नवजात के लिए है रामबाण