डीएनए हिंदी: सफेद बाल आज के समय में एक बड़ी समस्या बन गया है. आज कल कम उम्र के लोगों के भी बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं. लोगों के बदलते लाइफस्टाइल का असर अब उनके बालों पर भी पड़ रहा है. ऐसे में लोग कई बार केमिकल्स का इस्तेमाल कर बालों का काला करते हैं जो कि असल में लोगों के लिए सेहत के लिए बेहद ही नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में अगर आप किसी प्राकृतिक तरीके से अपने बालों को काला करना चाहते हैं तो आपके लिए आलू का छिलका काफी उपयोगी हो सकता है लेकिन कैसे चलिए बताते हैं. 

आलू हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट का अहम स्रोत माना जाता है. इसीलिए सब्जियों में आलू का खूब इस्तेमाल किया जाता है. इसी तरह आलू के छिलकों में भी जबरदस्त पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये शरीर को हेल्दी बनाने और दूसरी परेशानियों को खत्म करने में मददगार होते हैं. 

धमनियों में जकड़ी वसा और ब्लड शुगर का है तगड़ा इलाज, सुबह खाली पेट पी लें इस बीज का पानी

पोषक तत्वों से भरपूर है आलू का छिलका

बता दें कि आलू के छिलकों में कई तरह के विटामिन मौजूद होते हैं और लोग यदि इनका इस्तेमाल करें तो यह काफी परेशानियों से राहत पहुंचा सकते हैं. पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन बी 6, फास्फोरस, मैग्नीशियम और फोलेट पाया जाता है. 

कैसे बनाएं आलू के छिलके से हर्बल डाई

बता दें कि आप बालू को काला करने के लिए आलू के छिलके से बनी हार्बल डाई का इस्तेमाल कर सकते है. इसे कैसे बनाना है चलिए बताते हैं. 

  • सबसे पहले आलू के छिलके उतार लें.
  • अब इन छिलकों को ठंडे पानी में डालकर उबाल लें.
  • 10 मिनट तक उबालने के बाद पानी को ठंडा कर लें
  • ठंडे पानी को एक जार में बंद करके रख दें.

सफेद बाल को काला बना देगा इस सब्जी का छिलका, घर पर ऐसे बनाएं हर्बल ब्लैक हेयर डाई

बालों पर कैसे करें इस्तेमाल

आलू के छिलके के पानी को डाई के तौर पर लगाने की भी एक प्रक्रिया है इसे खास तरीके से बालों पर अप्लाय करना है.

  • सबसे पहले आलू के छिलके के पानी को अपनी जड़ों पर लगाएं और हल्के हाथ से 5 मिनट तक मसाज करें.
  • मसाज करने के बाद पानी को सिर पर लगा छोड़ दें.
  • अपने बालों को आधें घंटे तक के लिए ऐसा ही छोड़ दें.
  • इसके बाद सिर को ठंडे पानी से धो लें.
  • इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से आपके सफेद होते बालों को काला करने में मदद मिलेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
way to turn white hair in black with potato peel aalu ke chilke se banayen permanent black hair color dye
Short Title
Remove White hair: सफेद बाल को काला बना देगा इस सब्जी का छिलका, घर पर ऐसे बनाएं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
way to turn white hair in black with potato peel aalu ke chilke se banayen permanent black hair color dye
Caption

How to Make Herbal Black Hair Dye

Date updated
Date published
Home Title

सफेद बाल को काला बना देगा इस सब्जी का छिलका, घर पर ऐसे बनाएं हर्बल ब्लैक हेयर डाई