डीएनए हिंदीः आजकल की तेजी से बदलती लाइफस्टाइल का हमारी सेहत पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. खानपान के प्रति लोगों की लापरवाही और रोज की भागदौड़ की वजह से उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य काफी प्रभावित हो रहा है. इतना ही नहीं, इन बदलावों का बुरा असर सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों पर भी पड़ रहा है. इस वजह से आजकल कई लोग बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं. ऐसे में टूटते-गिरते और झड़ते बालों की वजह से लोगों की खूबसूरती कम होने लगती है.
आज हम अपने इस लेख के माध्यम से एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में...
सामग्री
- आधा कप चावल
- तीन चम्मच मेथी दाना
यह भी पढ़ें- पूरे दिन होती रहती है खुजली, नीम-तुलसी के साथ अपनाएं ये घरेलू उपाय
ऐसे बनाएं हेयर टॉनिक
इसके लिए सबसे पहले चावल और मेथी दाना अच्छे से धो लें और इन दोनों को एक ग्लास पानी में भिगोकर तीन-चार घंटे के लिए रख दें. फिर एक बर्तन में मेथी और चावल अलग-अलग उबलने के लिए रख दें और पांच मिनट तक उबलने के बाद दोनों को छानकर इनका पानी अलग कर दें. इसके बाद जब पानी ठंडा हो जाए, तो एक बर्तन में इन्हें मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें. बालों के लिए मेथी और चावल से बना होहमेड हेयर टॉनिक बनकर तैयार है.
इस तरह करें हेयर टॉनिक का इस्तेमाल
इस हेयर टॉनिक को इस्तेमाल करने के लिए उंगलियों या हेयर डाई ब्रश से टॉनिक को स्कैल्प और बालों की जड़ों में लगाएं. इसके बाद इस टॉनिक को बालों की लंबाई से टिप तक पूरा लगाएं और इससे अपने बालों और स्कैल्प की दस मिनट तक से मसाज करें. इसे आधा घंटा बालों में लगे रहने दें और बाद में सादे पानी से हेयर वॉश कर लें.
यह भी पढ़ें- Black Pepper: कमाल की चीज है काली मिर्च, इसके फायदे कर देंगे आपको हैरान
होममेड हेयर टॉनिक के फायदे
मेथी-चावल से बने इस हेयर टॉनिक की मदद से बालों का टूटना-झड़ना कम होगा. और इस टॉनिक को लगाने से आपके बाल जड़ से मजबूत होंगे. इसके अलावा इसके इस्तेमाल से बालों का रूखापन भी दूर होता है. इतना ही नहीं इस हेयर टॉनिक को लगाने से आपके बाल शाइनी और सिल्की बनते हैं. ऐसे में अगर आप डैंड्रफ या दोमुंहे बालों से परेशान हैं, तो आपके लिए इस टॉनिक का इस्तेमाल फायदेमंद होगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
ये होममेड हेयर टॉनिक टूटते-झड़ते बालों की समस्या को करेगा दूर, जानिए बनाने की विधि