डीएनए हिंदी: मुंह में अगर छाले पड़ (Mouth Ulcers) जाएं तो इसकी वजह से व्यक्ति के खाना-पीना तक मुश्किल हो जाता है. ये समस्या आमतौर पर पाचन या पेट से जुड़ी समस्या होने पर पैदा होती है. जिससे आए दिन लोग परेशान रहते हैं. वहीं अगर एक बार किसी को छाले हो जाए, तो इसकी वजह से व्यक्ति को काफी दर्द सहना पड़ता है. ऐसे में लोग इससे निजात पाने के लिए कई तरह के नुस्खे (Mouth Ulcers Treatment) आजमाते हैं, लेकिन फिर भी इससे राहत नहीं मिलती है. अगर आप भी मुंह के छालों की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे के बारे में बताने (Home Remedies For Mouth Ulcers) वाले हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते हैं, तो आइए जानते हैं इस खास नुस्खे के बारे में.

मुंह के छालों में दवा का काम करता गई खसखस

दरअसल मुंह के छालों से राहत पाने के लिए खसखस एक अच्छा विकल्प माना जाता है, क्योंकि ठंडी तासीर होने की वजह से खसखस मुंह के छालों से राहत दिलाने में काफी असरदार साबित होता है. ऐसे में आप इसकी कैंडी या फिर इसका ड्रिंक बनाकर मुंह के छालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके अलावा आप इन सामग्रियों के इस्तेमाल से खसखस की कैंडी और ड्रिंक बना सकते हैं. 

यह भी पढे़ं: Fruits Control High Blood Sugar: इन 4 रंगों के फल खून से बाहर कर देंगे हाई शुगर, कंट्रोल हो जाएगी डायबिटीज

सामग्री

  • खसखस के बीज
  • शहद 
  • सूखा नारियल
  • पानी

ऐसे बनाएं खसखस की कैंडी

इसके लिए सबसे पहले इसके बीजों को अच्छे से पीस लें और इन पीसे हुए बीजों में थोड़ा-सा शहद और सूखा नारियल घीसकर मिलाएं. इसके बाद इन सभी चीजों को एक साथ अच्छे से मिलाएं और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें. बस मुंह के छालों से राहत दिलाने वाली खसखस की कैंडी तैयार है. वहीं इन कैंडी को किसी एयर टाइट डिब्बे में स्टोर कर रखें और जरूरत पड़ने पर खाएं.

यह भी पढे़ं: Kiwi Juice Benefits: ब्लड प्रेशर से लेकर इम्यूनिटी को बूस्ट कर देता हैं ये हरे फल का जूस, नियमित सेवन से कभी नहीं पड़ेंगे बीमार

ऐसे बनाएं खसखस की ड्रिंक

इसके लिए एक ग्लास पानी में एक चम्मच खसखस के बीज डालकर इसे 5 से 6 घंटे तक भिगोकर रखें और जब बीज अच्छी तरह से फूल जाए तब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. बस तैयार है छालों के लिए आपका खसखस का ड्रिंक. ऐसे में छाले होने पर इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट या रात को सोने से पहले पी सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
try poppy seeds or khaskhas to cure mouth ulcers as home remedy muh ke chale kaise thik kare
Short Title
खसखस दिलाएगा मुंह में होने वाले दर्दनाक छालों से दो दिन में छुटकारा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mouth Ulcers Treatment
Caption

खसखस दिलाएगा मुंह में होने वाले दर्दनाक छालों से दो दिन में छुटकारा

Date updated
Date published
Home Title

खसखस दिलाएगा मुंह में होने वाले दर्दनाक छालों से दो दिन में छुटकारा, जानिए इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका