डीएनए हिंदीः त्वचा व चेहरे की खूबसूरती के लिए लोग क्या कुछ (Skin Care Routine) नहीं करते हैं, इसके लिए लोग अलग-अलग ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं, जिसमें से एक है स्किन को टोन करने का फेस सीरम (Face Serum). दरअसल यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है और चेहरे को ग्लोइंग व बेदाग (Serum For Glowing Skin) बनाता है. ऐसे में आप केमिकलयुक्त फेस सीरम के बजाए घर के बने सीरम (Homemade Face Serum) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो तो आएगा ही साथ में स्किन से संबंधित परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा, तो चलिए जानते हैं क्या है नेचुरल फेस सीरम बनाने का सही तरीका. (Natural Face Serum) 

घर पर इस तरह तैयार करें फेस सीरम (How To Make Face Serum)

सामग्री

  • 4 चम्मच- एलोवेरा जेल
  • 4 चम्मच- गुलाब जल
  • 4 कैप्सूल- विटामिन ई

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips in Monsoon: उमस में चमकेगा आपका चेहरा, इन चीजों का करें इस्तेमाल

फेस सीरम बनाने की आसान विधि (Face Serum Banane Ki Vidhi)

इसके लिए सबसे पहले इन तीनों सामग्रियों को एक कटोरी में अच्छे से मिक्स कर लें और फिर एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें. इसे आप जब चाहे चेहरे पर अप्लाई कर स्किन को पैंपर कर सकती हैं. 

फेस सीरम लगाने का सही तरीका (Benefits Of Face Serum)

इस सीरम को सबसे पहले चेहरे पर स्प्रे (Face serum spray) करें और फिर दोनों हाथों से अच्छे से मसाज करें. इससे स्किन सीरम को अच्छे से सोख लेगी. आप इसका इस्तेमाल रेगुलर कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर जिद्दी झाइयों और दाग-धब्बों का नहीं रहेगा नामोनिशान, कुछ दिन फेस पर लगा लें ये पेस्ट

इस नेचुरल सीरम को लगाने से स्किन हाइड्रेट तो रहेगी ही साथ में मुलायम भी होगी. इससे एक्ने (acne problem) की समस्या से निजात मिलेगा. इसके अलावा सीरम को लगाने से पिंपल और रैशेज भी दूर हो जाएंगे. इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को जवां रखने में मदद करती हैं. साथ ही इससे स्किन का पीएच लेवल (Skin Ph level) भी मेंटेन रहता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
try homemade face serum for glowing soft acne free skin chehra chamakdar kaise banaye
Short Title
चेहरे पर निखार के लिए घर पर ऐसे बनाएं Face Serum, स्किन दिखेगी जवां
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Skin Care Tips
Caption

चेहरे पर निखार के लिए घर पर ऐसे बनाएं Face Serum, स्किन दिखेगी जवां

Date updated
Date published
Home Title

चेहरे पर निखार के लिए घर पर ऐसे बनाएं Face Serum, एक्ने-पिंपल हफ्ते भर में हो जाएंगे गायब, स्किन दिखेगी जवां