डीएनए हिंदीः अक्सर लोग चेहरे पर निखार लाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं. लेकिन, कोहनी और घुटने पर उतना ध्यान नहीं देते हैं, जिसकी वजह से कई बार उन्हें लोगों के बीच शर्मिंदगी (Dark Knees And Elbows) का सामना करना पड़ता है. इसलिए चेहरे के साथ शरीर के अन्य हिस्सों की देखभाल बहुत ही जरूरी है. खासतौर से कोहनी और घुटनों की, क्योंकि कोहनी और घुटनों का कालापन शार्ट ड्रेस (Dark Elbows Home Remedy) या शार्ट्स पहनने में नजर आता है, जो आपकी खूबसूरती पर दाग लगाने का काम करते हैं.

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से कोहनी और घुटनों का कालापन दूर कर सकते हैं.

ऐसे दूर करें घुटने और कोहनी का कालापन (Tips To Lighten Knees and Elbows)

नारियल का तेल 

कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं. इसके लिए आप चाहें तो नहाने के बाद अपने कोहनी और घुटनों में नारियल के तेल से लगभग 10-15 मिनट के लिए मसाज करें. ये उपाय दिन में आपको 2 से 3 बार करना है. साथ ही मसाज तब तक करें जब तक तेल पूरी तरह से सूख न जाए.

यह भी पढ़ें - Skin Care Tips: चेहरे से दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, लगाएं तुलसी से बना फेस पैक- विधि 

नारियल के तेल में नींबू का रस

इसके अलावा, नारियल के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर इससे कोहनी और घुटने पर मसाज करें. साथ ही आपको मसाज तब तक करना है जब तक यह पूरी तरह से स्किन में एब्सॉर्ब न हो जाए. बेहतर रिजल्ट के लिए दिन में 2 से 3 बार इसको करें. ऐसे में आप जब भी फ्री बैठे हों तो इस तेल से मसाज कर लें. 

यह भी पढ़े : Hair Fall Remedy: बालों को फिर से उगा सकते हैं ये 8 नुस्खे, गंजी खोपड़ी भी हो जाएगी हरी-भरी

नारियल के तेल में अखरोट के छिलके का पाउडर 

इन सभी के अलावा, आप चाहें तो नारियल के तेल में अखरोट के छिलकों का पाउडर लगाकर भी कोहनी और घुटने में मसाज कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले तेल में पाउडर मिलाकर तब तक मसाज करिए जब तक ये पूरी तरह से सूख न जाए और फिर छिलके को हटा दीजिए. बेहतर रिजल्ट के लिए इसे आपको रूटीन में शामिल करना होगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
tips to remove blackness of knees and dark elbows with coconut oil ghutne aur kohni ka kalapan kaise door kare
Short Title
नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें, कोहनी-घुटनों का कालापन मिनटों में होगा दूर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Home Remedy For Dark Elbow
Caption

नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें, कोहनी-घुटनों का कालापन मिनटों में होगा दूर

Date updated
Date published
Home Title

कोहनी और घुटनों का कालापन मिनटों में होगा दूर, बस नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें