Holi Safety Rules: होली का त्योहार अपने साथ खुशियां और रंगों से भरा प्यार लेकर आता है. इस साल होली का पर्व 13 और 14 मार्च को मनाया जाएगा. 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा वहीं अगले दिन 14 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. होली का पर्व अपने साथ रंगों भरा उत्साह लेकर आता है लेकिन इसके बाद रंगों के दाग रह जाते हैं जिनकी सफाई के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. होली के बाद घर की दीवारों से रंग हटाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप बाद में इसे साफ करने के तरीके ढूंढे इससे अच्छा है कि पहले ही इन टिप्स को फॉलो कर लें. इन्हें अपनाने से आप दीवारों को गंदा होने से बचा सकते हैं.

दीवारों को होली के रंग से बचाने के लिए टिप्स (How to Safe Wall with Holi Colour)
प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल

दिवारों को रंग से बचाने के लिए प्लास्टिक शीट या डिजाइनर वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन्हें दीवारों पर लगा दें. होली के बाद इन्हें निकाल दें. ऐसा करना सबसे अच्छा और आसान तरीका है.

एंटी-स्टेन वार्निश का इस्तेमाल

होली से पहले आप दीवारों पर एंटी-स्टेन वार्निश लगा सकते हैं. इसे लगाने के बाद दीवारों और दरवाजों पर लगे दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसे लगाने के बाज जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से निकाल सकते हैं.


दुनिया में सबसे प्यारी होती है मां, ऐसे दें उन्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं, यहां से भेजें प्यार भरे मैसेज


दीवारों पर करें ईजी टू क्लीन पेंट

अगर आपने लंबे समय से घर में पेंट नहीं कराया है तो होली से पहले पेंट करा सकते हैं. आप मार्केट में मिलने वाले ईजी टू क्लीन पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर दाग लग जाता है तो इन दीवारों को आसानी से साफ कर सकते हैं.

गुलाल और कच्चे रंग से खेलें होली

होली पर दीवारों को पक्के रंग के दाग से बचाने के लिए आपको होली गुलाल और कच्चे रंग से खेलनी चाहिए. इनका दाग दीवारों पर नहीं लगेगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
tips to protect wall from holi colors cleaning hacks to remove color stain from wall diwar se holi ke dane kaise saaf karen
Short Title
दीवारों को गंदा कर सकते हैं होली के रंग, पहले ही कर लें ये काम
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holi Safety Tips
Caption

Holi Safety Tips

Date updated
Date published
Home Title

दीवारों को गंदा कर सकते हैं होली के रंग, पहले ही कर लें ये काम, नहीं करनी पड़ेगी सफाई के लिए मशक्कत

Word Count
360
Author Type
Author