Holi Safety Rules: होली का त्योहार अपने साथ खुशियां और रंगों से भरा प्यार लेकर आता है. इस साल होली का पर्व 13 और 14 मार्च को मनाया जाएगा. 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा वहीं अगले दिन 14 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. होली का पर्व अपने साथ रंगों भरा उत्साह लेकर आता है लेकिन इसके बाद रंगों के दाग रह जाते हैं जिनकी सफाई के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. होली के बाद घर की दीवारों से रंग हटाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप बाद में इसे साफ करने के तरीके ढूंढे इससे अच्छा है कि पहले ही इन टिप्स को फॉलो कर लें. इन्हें अपनाने से आप दीवारों को गंदा होने से बचा सकते हैं.
दीवारों को होली के रंग से बचाने के लिए टिप्स (How to Safe Wall with Holi Colour)
प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल
दिवारों को रंग से बचाने के लिए प्लास्टिक शीट या डिजाइनर वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन्हें दीवारों पर लगा दें. होली के बाद इन्हें निकाल दें. ऐसा करना सबसे अच्छा और आसान तरीका है.
एंटी-स्टेन वार्निश का इस्तेमाल
होली से पहले आप दीवारों पर एंटी-स्टेन वार्निश लगा सकते हैं. इसे लगाने के बाद दीवारों और दरवाजों पर लगे दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसे लगाने के बाज जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से निकाल सकते हैं.
दीवारों पर करें ईजी टू क्लीन पेंट
अगर आपने लंबे समय से घर में पेंट नहीं कराया है तो होली से पहले पेंट करा सकते हैं. आप मार्केट में मिलने वाले ईजी टू क्लीन पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर दाग लग जाता है तो इन दीवारों को आसानी से साफ कर सकते हैं.
गुलाल और कच्चे रंग से खेलें होली
होली पर दीवारों को पक्के रंग के दाग से बचाने के लिए आपको होली गुलाल और कच्चे रंग से खेलनी चाहिए. इनका दाग दीवारों पर नहीं लगेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Holi Safety Tips
दीवारों को गंदा कर सकते हैं होली के रंग, पहले ही कर लें ये काम, नहीं करनी पड़ेगी सफाई के लिए मशक्कत