डीएनए हिंदी: गर्मी के मौसम पानी की बोतल हमेशा साथ रहता है, क्योंकि इस मौसम में तेज-धूप और गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है. जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या होती है. इसलिए लोग खुद को हाइड्रेट रखने के लिए हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखते हैं. लेकिन रेग्यूलर (Water Bottle Cleaning) इस्तेमाल होने का कारण बॉटल के निचले हिस्से में गंदगी जम जाती है. बोतल पतली होती है इसलिए उसकी सफाई करने में थोड़ी मुश्किल भी होती है. 

ऐसे में आज हम आपको इस लेख में कुछ क्लीनिंग (Easy Water Bottle Cleaning Tips) टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से पानी की बोतल साफ कर सकते हैं..

इस तरह आसानी से साफ हो जाएगा पानी का बोतल

अगर आपको पानी की बोतल साफ करने में मुश्किल होती तो एक गिलास गरम पानी में कुछ ड्रॉप डिश वॉशर लिक्विड सोप मिलाकर बोतल में डाल दीजिए. इसके बाद उसे शेक कर 5 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर ब्रश की मदद से बोतल के अंदर रगड़कर साफ कर लें. 

यह भी पढ़ें-  किचन में यूज होने वाली चीजों से ही करें बर्तन, बेसिन, सेल्फ और कांच की सफाई

इसके बाद बोतल में साफ पानी डालकर सारी गंदगी बाहर निकाल लीजिए और फिर दोबारा से गरम पानी डालकर पूरी बोतल को धो लीजिए. इससे बोतल में जमी सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी और जर्म भी मर जाएंगे. आखिर में बोतल को धूप में रखकर सूखा जरूर लें. 

इसके अलावा अपना सकते हैं ये तरीका

आप पानी की बोतल को ब्लीच डालकर भी धो सकते हैं. इसके लिए बोतल में पानी और ब्लीच डालकर शेक कर लें और फिर पूरी रात उसे छोड़ दें. इसके बाद अगली सुबह ब्रश की मदद से बोतल को रगड़कर साफ कर लें. ऐसा करने से बोतल अच्छे से साफ हो जाएगा. इसके अलावा आप बोतल को साफ करने के लिए विनेगर की भी सहायता ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- टाइल्स पर लगे जिद्दी काले-पीले दाग चुटकियों में होंगे ऐसे साफ, नए जैसा चमक जाएगा बाथरूम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tips to cleanwater bottle easily with hot water liquid soap and bleach pani ki bottle saaf karne ka tarika
Short Title
पानी की बोतल में जम गई है गंदगी तो अपनाएं ये आसान तरीका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Water Bottle Cleaning Tips
Caption

पानी की बोतल में जम गई है गंदगी तो अपनाएं ये आसान तरीका

Date updated
Date published
Home Title

पानी की बोतल में जम गई है गंदगी तो अपनाएं ये आसान तरीका, बिना मेहनत चुटकियों में हो जाएगा चकाचक