डीएनए हिंदी: घी खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होता है. इसलिए ज्यादातर लोग खाने में घी का इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं, लोग दाल बनाने से लेकर पूड़ी सेकने तक में घी का उपयोग करते हैं. कुछ डायटीशियन खाने में देसी घी खाने की सलाह देते हैं (Ghee Purity Check Tips). लेकिन, जिस घी का आप सेवन कर रहे हैं, वो शुद्ध होना चाहिए वरना इसके सेवन से आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. दरअसल बाजार में देसी घी के नाम पर नकली घी धड़ल्ले से बिक रहा है. 

इसलिए घी खरीदते समय चेक करना (Ghee purity Test At Home) जरूरी है कि घी असली है या नकली. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कैसे आप असली और नकली घी की पहचान कर सकते है.

इस तरह करें असली घी की पहचान (How To Check Purity Of Ghee)

- देसी घी की पहचान करने के लिए अपनी हथेली पर थोड़ा घी रखें अगर ये कुछ ही देर में पिघल जाता है तो समझ लें कि ये शुद्ध है. वहीं, अगर ये नहीं पिघलता है तो घी नकली हो सकता है.

यह भी पढ़ें- केमिकल वाले आम खरीदने से पहले करें चेक वरना ऑक्सीजन की कमी जैसी होंगी कई दिक्कतें

- असली घी की पहचान करने के लिए नमक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच घी को पिघला लें और फिर इसमें चुटकी भर नमक मिलाएं. ऐसे में अगर इसका रंग बदले तो समझ लें की घी में मिलावट है.

- इसके अलावा घी को गर्म करने के बाद भी असली नकली की पहचान की जा सकती है. इसके लिए घी को गर्म करें और अगर घी तुरंत पिघल जाता है तो जान लें की "घी शुद्ध है.

यह भी पढ़ें- How To Identify Fake Ginger: सावधान ! अदरक के नाम पर बिक रही है पहाड़ी जड़, ऐसे करें पहचान

- आप घी को पिघलाकर इसमें शक्कर डालकर भी चेक कर सकते हैं कि ये शुद्ध है या नहीं. इसके लिए थोड़ा घी मेल्ट करें और फिर एक डिब्बे में रखें और इसमें शक्कर डालें. इसके बाद इसे मिलाएं और फिर कुछ देर के लिए रहने दें. फिर 10 मिनट बाद देखें अगर जार में नीचे लाल रंग दिखे तो ये घी भी मिलावटी हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
tips to check quality and purity of desi ghee at home from rubbing on hand to heating asli nakli ghee me antar
Short Title
कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं देसी के नाम पर नकली घी? मिनटों में ऐसे करें चेक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ghee Purity Check Tips
Caption

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं देसी के नाम पर नकली घी? मिनटों में ऐसे करें चेक

Date updated
Date published
Home Title

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं देसी के नाम पर नकली घी? इन आसान तरीकों से मिनटों में करें चेक