डीएनए हिंदीः होठों की स्किन टोन भी फेस के स्किन टोन की तरह अलग-अलग होती है. लेकिन, कुछ लोगों की चाहत होती है कि उनके होंठ गुलाब की पंखुड़ियों की तरह गुलाबी और नर्म हों (Soft And Pink Lips). ऐसे में होठों का खास ख्याल रखने के लिए लोग कई लिप केयर टिप्स (Lip Care Tips) फॉलो करते हैं. मगर इसके बावजूद कई लोगों के होंठ रुखे (Dry Black Lips) और काले ही नजर आते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल हर्ब्स के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप घर पर ही लिप बाम बनाकर (Homemade Lip Balm) आप होठों का खास ख्याल रख सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आप अपने होठों को आसानी से सॉफ्ट एंड पिंक बना सकते हैं.
रोजमेरी लिप बाम (Rosemary Lip Balm)
रोजमेरी लिप बाम बनाने के लिए एक पैन में 1 चम्मच बीवैक्स, 3 चम्मच कोकोनट ऑयल और 2 चम्मच शिया बटर डालकर पिघला लें और फिर इस मिक्सचर में 4-5 बूंद विटामिन ई ऑयल, 2 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और 3 बूंद पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल डालकर ठंडा होने के लिए रख दें. इससे आपका नेचुरल लिप बाम बनकर तैयार हो जाएगा. अगर आप बेहतर परिणाम चाहते हैं तो नियमित रुप से होठों पर इस लिप बाम का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: Chapped Lips Cure: कटे-फटे होंठ मिनटों में बन जाएंगे नर्म और गुलाबी, घर पर बना लें ये हर्बल लिप बाम
पिपरमिंट लिप बाम (Peppermint Lip Balm)
पिपरमिंट लिप बाम तैयार करने के लिए पुदीने के पत्तों में आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर इसे पीस लें और इस पेस्ट को छानकर जूस निकाल लें. इसके बाद एक पैन में 1 चम्मच बीवैक्स डालकर पिघलाएं और फिर इसमें विटामिन ई का 1 कैप्सूल, 1 चम्मच बादाम का तेल और पुदीने का रस मिला दें. मिक्सचर को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. आपका होममेड पिपरमिंट लिप बनकर तैयार है.
यह भी पढ़ें: Dark Lips Signs: काले हो रहे होंठ तो इन 5 चीजों का है ये साइड इफेक्ट
कोको बटर लिप बाम (Cocoa Butter Lip Balm)
कोको बटर से होममेड लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 3 चम्मच बीवैक्स और 2 चम्मच कोको बटर डालकर गर्म कर लें और फिर इस मिक्सचर के पिघलने के बाद इसमें 1 चम्मच जोजोबा ऑयल और 8 से 10 बूंद थाइम एसेंशियल ऑयल डालकर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें. बेहतर रिजल्ट के लिए हर रोज इस लिप बाम का इस्तेमाल करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
होंठ हो रहे हैं रूखे और काले? ट्राई करें नेचुरल हर्ब्स से बने ये 3 लिप बाम, जान लें बनाने का तरीका