डीएनए हिंदी: Tea Tree Oil एक खास तरह का औषधीय गुणों से भरपूर तेल है, यह आम तेल नहीं है. बाजार में आजकल स्किन के लिए कई तरह के टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil Benefits in Hindi) मिलते हैं लेकिन उनमें से कौन सा बेहतर है इसका चयन करना जरा मुश्किल है. चाय के पेड़ से बनने वाले इस तेल को टी ट्री ऑयल कहते हैं. यह ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. यह तेल सिर्फ त्वचा के लिए बेहतर नहीं है बल्कि इसमें कई और गुण भी हैं जैसे यह बालों में लगाया जाता है, पेट में और मुंह के लिए भी यह फायदेमंद है.

चाय के पेड़ से बनता है यह तेल

यह मेलेल्यूका अल्टरनीफोलिया (Melaleuca alternifolia) नामक पेड़ के पत्तों से निकाला जाता है. इस ऑयल का इस्तेमाल आजकल प्रमुख रूप से क्रीम,लोशन और अनेक प्रकार की स्किन मेडिसिन बनाने के लिए किया जाता है.इसके साथ ही यह एक अच्छा घरेलू उपचार भी है और मार्केट में आसानी से मिल जाता है.

आईए जानते हैं इसके औषधीय लाभ और उपयोग  (Medical Benefits of Tea Tree Oil)

यह भी पढ़ें- आईसीएमआर ने टीबी मरीजों पर एक अध्ययन किया है, जानिए इसके बारे में

tea tree oil use

स्किन के लिए बेहतरीन (Benefits for Skin) 

स्किन के लिए यह तेल बहुत ही अच्छा है. चेहरे के दाग धब्बे और मुंहासे मिटाने में काफी मददगार भी है.चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है. 

बालों से रूसी दूर करने में मदद करता है (Health benefits for hair) 

जिन लोगों को बार-बार बालों में डैंड्रफ होने की समस्या है उनके लिए भी टी ट्री ऑयल फायदेमंद हो सकता है. एक अध्ययन में पाया गया कि नियमित रूप से टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से बालों की रूसी को काफी हद तक कम किया जा सकता है

मुंह के लिए भी फायदेमंद (Health benefits for mouth) 

टी ट्री ऑयल में काफी गुण होते हैं, जिससे मुंह में होने वाले बैक्टीरिया और अन्य कीटाणु को नष्ट किया जा सकता है, जिन लोगों को दांत में कीड़ा लगना, मुंह से बदबू आना या अन्य कोई समस्या है उनके लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल काफी लाभदायक हो सकता है

इस तेल में एंटीबैक्टेरियल गुण होते हैं, इसलिए किसी भी यूरिन या वैजाइना से संबंधित समस्या हो तो इस तेल का उपयोग कर सकते हैं. 

साइनस की बीमारी वालों के लिए भी यह तेल काफी फायदेमंद है. पानी में डालकर इसकी स्टीम लेने से आपकी साइनस की समस्या काफी कम हो जाएगी.

क्यों कहते हैं इसे हीलिंग मैजिक ऑयल (Healing Magic Oil)

इसे हीलिंग मैजिक ऑयल कहते हैं क्योंकि यह घाव को जल्दी भरने में मदद करता है. इसमें घाव को भरने वाले तत्व शामिल हैं. 

टी ट्री ऑयल का उपयोग कैसे करें (How to use Tea tree oil)

टी ट्री ऑयल का सेवन नहीं किया जा सकता है, हालांकि, इससे कुल्ला किया जा सकता है. टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने के तरीके कुछ इस प्रकार हैं 

  • त्वचा पर लगाएं
  • गर्म पानी मिलाकर कुल्ला करें
  • अन्य तेलों का साथ मिलाकर त्वचा पर लगाएं
  • अगर आपने गलती से टी ट्री ऑयल को निगल लिया है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें
  • बालों में लगाने में फायदेमंद, बालों से जुड़ी समस्याओं का निदान होता है 
  • यूरिन इंफेक्शन दूर होता है

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Tea tree oil use and benefits why it call healing oil
Short Title
Tea Tree Oil Use: स्किन, मुंह और बालों के लिए है रामवाण, जानिए इसका उपयोग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
tea tree oil
Date updated
Date published
Home Title

Tea Tree Oil Use: स्किन, मुंह और बालों के लिए है रामवाण, क्यों इसे 'हीलिंग ऑयल' कहते हैं?