डीएनए हिंदी: कैंसर एक घातक बीमारी है और अगर समय पर इसके लक्षणों पर ध्यान न दिया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है. कैंसर कई प्रकार के होते हैं उनमें त्वचा का कैंसर (Skin Cancer On Scalp Symptoms) सबसे आम है. स्किन कैंसर की बात होती है तो हम अपने पूरे शरीर की त्वचा के बारे में सोचते हैं और इस दौरान लोग अक्सर अपने स्कैल्प को भूल जाते हैं. इसके अलावा, स्किन कैंसर के बारे में लोगों को कम जानकारी होती है, क्योंकि अक्सर लोग त्वचा में होने वाले बदलाव को सामान्य समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं. ऐसे में कई मामलों (Warning Signs Of Skin Cancer) में कैंसर का पता इतनी देर में पता चलता है कि इलाज नामुमकिन हो जाता है. इसलिए जरूरी है की समय रहते हुए इसके लक्षणों को पहचान कर इसका इलाज शुरू कर दिया जाए...

जान लें क्या है स्कैल्प कैंसर

स्कैल्प कैंसर, त्वचा कैंसर का एक ऐसा रूप है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. बता दें कि इसे क्यूटेनियस स्कैल्प मैलिग्नेंसी (Cutaneous Scalp Malignancy) के नाम से भी जाना जाता है और यह सिर पर होने वाले कैंसर के विकास को दर्शाता है. बता दें कि स्कैल्प कैंसर हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों (यूवी) के संपर्क में आने से हो सकता है. इसलिए इसके प्रति सावधानी बरतना बहुत  ही जरूरी है. आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में...

यह भी पढ़ें: Honey Side Effects: अमृत कहते हैं शहद को पर इन लोगों के लिए है मुसीबत की खान…

स्कैल्प कैंसर के लक्षण

आमतौर पर हमारा स्कैल्प बालों से ढका होता है जिसकी वजह से इसकी त्वचा में होने वाले बदलावों को पहचानना कठिन हो जाता है और शुरुआती स्टेज में त्वचा कैंसर के इस रूप का पता लगाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है. बता दें कि इसके लक्षण अक्सर स्कैल्प संबंधी आम समस्याओं से मिलते-जुलते होते हैं और इसकी वजह से भी कई बार लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. आइए जानते हैं स्कैल्प में नजर आने वाले कुछ ऐसे बदलावों के बारे में, जिन्हें आपके हल्के में नहीं लेना चाहिए. 

लक्षण

-लंबे समय से सिर पर कोई घाव जो ठीक न हो या बार-बार लौट आए तो वह स्कैल्प कैंसर का संकेत हो सकता है. 

-इसके अलावा स्कैल्प में किसी खास जगह पर लगातार खुजली या कोमलता, जो देखभाल से भी ठीक नहीं होती तो वह भी स्कैल्प कैंसर का लक्षण हो सकता है. 

-स्कैल्प पर कोई एक नई गांठ या सूजन जो लगातार बनी रहती है और बढ़ती है तो वह स्कैल्प कैंसर का संकेत हो सकती है.

-इसके अलावा स्कैल्प में अगर धब्बों के रंग या बनावट में बदलाव के साथ पपड़ीदार घाव दिखाई दे रहे हैं तो डॉक्टर  से तुरंत संपर्क करें.

-खुले घाव, अल्सर जो कुछ हफ्तों में ठीक नहीं होते वह भी कैंसर के कारण हो सकते हैं. साथ ही स्कैल्प से बिना किसी कारण ब्लीडिंग भी एक चेतावनी हो सकती है.

हाई प्यूरीन से भरे ये 7 फूड खून में भर देते हैं यूरिक एसिड, किडनी स्टोन और गठिया से जूझते रहेंगे 

-बता दें कि अगर आपके बालों के विकास के पैटर्न में कोई बदलाव जैसे बालों का पतला होना या झड़ना आदि लगातार दिखे तो इसे भी नजरअंदाज न करें. 

-वहीं गर्दन या स्कैल्प के आसपास सूजी हुई लिम्फ नोड्स का मतलब यह हो सकता है कि स्कैल्प का कैंसर फैल गया है.
 
-यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि ये लक्षण स्कैल्प से जुड़ी अन्य समस्याओं की वजह से भी हो सकते हैं, जो कैंसर से नहीं भी जुड़े हो सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
symptoms of skin cancer on scalp bleeding​ changes in hair growth pattern​ warning signs of skin cancer
Short Title
Skin Cancer: स्कैल्प की ये परेशानी कहीं कैंसर का संकेत तो नहीं?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Skin Cancer On Scalp Symptoms
Caption

स्कैल्प पर नजर आने वाले ये लक्षण कैंसर के हो सकते हैं संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

Date updated
Date published
Home Title

Skin Cancer: स्कैल्प की ये परेशानी कहीं कैंसर का संकेत तो नहीं? भूलकर भी न करें इग्नोर  

Word Count
638