डीएनए हिंदी: (Home Remedies For Sunburn Problem) सर्दियों का सीजन खत्म होने के साथ ही गर्मी का पाराा चढ़ने लगा है. इसबीच ही सूरज की तपिश भी सताने लगी है. इस चिलचिलाती धूप में सेहत से लेकर स्किन को कई सारी समस्याएं हो जाती हैं. इनमे सनबर्न का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. यह स्किन को नुकसान पहुंचाने के साथ जलन समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे निपटने के लिए आप पहले ही तैयार हो सकते हैं. सनबर्न से बचने के लिए महंगे प्राॅडक्ट की जगह घर के देशी नुस्खे अपना सकते हैं. इनसे स्किन पर सूरज की किरणों का असर नहीं होगा. चेहरा बेदाग और चमकदार बना रहेगा. आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खे के फायदे और तरीका...
इस तरीके से नहीं पड़ेगा चेहरे की त्वचा पर सूरज की किरणों का असर
-सनबर्न से स्किन को बचाए रखने के लिए गुलाब जल में तरबूत का रस मिला लें. इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोल लें. नियमित रूप से ऐसा करने पर आपका चेहरे की स्किन चमकदार बनी रहेगी. इस पर सूरज की किरणों का असर भी नहीं पड़ेगा.
-एक चम्मच शहद लें. इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें. 20 से 25 मिनट बाद इसे धो लें. इसे हर दिन करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. इस नुस्खे को अपनाने से चिलचिलाती धूप में भी चेहरा स्पाॅट लेस और चमकदार बना रहेगा.
-एक मुट्ठी तिल लेकर उन्हें अच्छे ये पीसकर पाउडर बना लें. अब इसे आधे कप पानी में डालकर रख दें. दो घंटे बाद छानकर इसके पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें. ऐसा करने पर सनबर्न होने पर भी फायदेा मिलेगा. इसे सनबर्न की स्थिति झेल रही स्किन पर जल्द ही साफ और निखरी हो जाएगी.
Diabetes Diet: डाइट में इस तरह शामिल करें मखाने, ब्लड प्रेशर से शुगर तक रहेगा कंट्रोल
-गर्मियों में खीरा खाना किसी रस से कम नहीं है. यह सेहत से लेकर स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है. स्किन के लिए खीरे की लुगदी बनाकर दही में मिला लें. अब इसके मिश्रण को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें. इसे चेहरे पर स्किन में मौजूद डेड सेल्स खत्म हो जाएंगे. ठंडक पहुंचेगी. ऐसा नियमित रूप से करने पर स्किन सनबर्न से बचाने के साथ ही स्किन निखर जाएगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
चिलचिलाती धूप में भी सनबर्न से बचाएंगे ये घरेलू उपाय, बेदाग और चमकदार बनी रहेगी स्किन