डीएनए हिंदी: आज के वक्त में लाइफस्टाइल के चलते लोगों के बाल सबसे ज्यादा सफेद हो जाते हैं. सफेद बालों को काला करने के लिए लोग कॉस्मेटिक और केमिकल्स का इस्तेमाल करते रहे हैं लेकिन यह बेहद घातक होता है. इससे लोगों को नुकसान हो सकता है और उनके बाल भी झड़ सकते हैं. ऐसे में अगर आप आसानी से काले और लंबे बाल चाहते हैं तो आपको कुछ खास घरेलू नुस्खों को अपनाना चाहिए लेकिन वह कौन सा है चलिए आपको बताते हैं.
बता दें कि बालों के झड़ने के कई कारण होते हैं. लोगों में मानसिक तनाव, हार्मोनल डिसबैलेंस, खराब खानपान ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल होता रहता है. ऐसे में कई घरेलू उपाय आपके बालों को झड़ने से बचाते हैं.
नारियल का उपयोग है फायदेमंद
बालों के लिए सबसे बेहतरीन नारियल का तेल माना जाता है. नारियल का तेल हल्का सा गर्म करें. इससे अपने स्कैल्प और बालों में मसाज करते रहें. बालों में तेल लगाकर लगभग 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बालों को शैंपू कर लें और इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार करें जो कि आपके बालों को फायदा पहुंचा सकते हैं.
गर्मियों के मौसम में पौधों की खूबसूरती को इस तरह रखें बरकरार, प्लांट रहेंगे हमेशा हरे-भरे
एलोवेरा का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
बालों को मजबूत रखने और उनकी ग्रोथ बढ़ाने में एलोवेरा काफी मददगार होता है. एलोवेरा बालों और स्किन दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अगर आप बालों पर एलोवेरा को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप एलोवेरा की पत्ती ले लें और उसका गूदा निकाल लें. इसे अपने स्कैल्प पर लगाकर मसाज करते रहें और आधे घंटे बाद इसे पानी से धो लें.
जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को बाहर कर देगा नींबू का रस, जानें पीने का तरीका और फायदे
एलोवेरा के इस्तेमाल से आपके बाल ज्यादा सॉफ्ट हो जाएंगे. बालों की ग्रोथ बढ़ेगी और फिर आपके बाल मजबूत और काले भी होते जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
2 दिन में गंजे सिर पर भी झलकने लगेंगे काले बाल, बस लगा लें ये जादुई तेल