डीएनए हिंदीः सर्दियों में खांसी, जुकाम और कफ की परेशानी होना आम बात है. इन दिनों ठंड के कारण गला खराब होने और गले में खराश की दिक्कत होती है. खांसी और गले की खिचखिच को दूर करने के लिए दवा लेने से आराम मिल सकता है लेकिन बाद में परेशानी दोबारा हो सकती है. ऐसे में इसका देसी नुस्खों से परमानेंट इलाज (Remedies For Cough And Sore Throat) कर सकते हैं. यहां बताएं घरेलू उपायों (Remove Mucus Naturally) को अपनाने से गले की खिचखिच, कफ और खांसी की समस्या से राहत (Khansi Ke Gharelu Upay) पा सकते हैं. चलिए इन देसी नुस्खों (Cough Home Remedies) के बारे में जानते हैं.

गले की खिचखिच और कफ दूर करने के घरेलू उपाय (Home Remedies For Remove Cough And Mucus Naturally)
हल्दी के पानी से करें गरारे

गले में परेशानी होने पर हल्दी के पानी से गरारे कर सकते हैं. इससे गले के दर्द और सूजन में राहत मिलती है. गले में खराश और खिचखिच होने पर एक गिलास पानी को गुनगुना करें और इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर गरारे करें. इस पानी से गरारे करने से खांसी में भी राहत मिलती है.

घंटों तक एक्सरसाइज कर नहीं बहाना पड़ेगा पसीना, सिर्फ पैदल चलने से घटेगा वजन

नमक के पानी के गरारे
खांसी और गले में राहत के लिए नमक का पानी भी अच्छा होता है. पानी को हल्का गुनगुना कर उसमें नमक मिलाएं और इस पानी से गरारे करें. ऐसा करने से गले में दर्द और सूजन से आराम मिलता है. गले की खिचखिच और कफ की परेशानी भी इस उपाय से दूर कर सकते हैं.

गुनगुना पानी पिएं
खांसी और कफ की परेशानी होने पर हल्का गर्म यानी गुनगुना पानी पीना चाहिए. गर्म पानी पीने से छाती में जमा कफ पतला करने में मदद मिलती है .गर्म पानी पीने से कफ को पतला कर बाहर निकालने में मदद मिलती है. गले में खराश और खांसी से आराम के लिए भी गुनगुना पानी फायदेमंद होता है.

कोल्ड ड्रिंक्स से बनाएं रखें दूरी
सर्दियों में ठंडी कोल्ड ड्रिंक्स से दूरी बनाएं रखनी चाहिए. गले के खराब होने के पीछे ठंडी कोल्ड ड्रिंक्स जिम्मेदार होती हैं. गले को साइट्रिक एसिड भी खराब कर सकता है. ऐसे में ठंड के मौसम में खट्टी चीजों को खाने से बचना चाहिए.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sore Throat Remedies to remove mucus naturally prevent sore throat and cough kharash ke gharelu upay
Short Title
गले की खराश और खांसी को दूर कर देंगे ये देसी नुस्खें, नहीं होगी गले में खिचखिच
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cough And Mucus Remedies
Caption

Cough And Mucus Remedies

Date updated
Date published
Home Title

गले की खराश और खांसी को दूर कर देंगे ये देसी नुस्खें, कभी नहीं होगी गले में खिचखिच

Word Count
426