डीएनए हिंदीः आजकल बदलते लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ ही स्किन की परेशानियां (Skin Care Tips) भी झेलनी पड़ती है. अक्सर धूल-मिट्टी के कारण हमारी स्किन (Skin Problems) फिकी पड़ जाती है. पिगमेंटेशन और डलनेस जैसी समस्या को दूर करने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कई बार यह समस्या ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कम नहीं होती हैं. ऐसे में घरेलू उपाय (Instant Glowing Face Packs) इनके लिए कारगर सिद्ध होते हैं. आज हम आपको पिगमेंटेशन और डलनेस दूर करने के लिए आटे के बने फेस पैक (Instant Glowing Face Packs) बनाने की विधि और इसके इस्तेमाल के बारे में बताने वाले हैं.
चमकती त्वचा के लिए ऐसे तैयार करें आटे का फेस पैक (Flour Based Face Pack For Instant Glowing Skin)
आटे और एलोवेरा जेल का फेस पैक
गेंहू के आटे और एलोवेरा जेल से बना फेस पैक आपकी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. यह चेहरे पर से गंदगी हटाने का काम करता है. इसे तैयार करने के लिए आपको तीन चम्मच आटे में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाना है. इसे तैयार करने के बाद स्किन पर अप्लाई करें और सूखने के बाद सादा पानी से मुंह धो लें.
Hariyali Teej के मौके पर सजने-संवरने के साथ इस तरह से करें स्किनकेयर, खिला-खिला रहेगा चेहरा
आटे और नीम से बना फेस पैक
2 चम्मच आटे में एक चम्मच नीम का पाउडर मिलाकर आप इस फेस पैक को तैयार कर सकते हैं. इसके लिए दोनों को अच्छे से मिला लें और इसमें गुलाब जल मिलाएं. इसे तैयार करने के बाद चेहरे और गर्दन पर लगाएं सूखने के बाद इसे पानी से धो लें. इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन चमकने लगेगी.
चुकंदर के साथ आटा मिलाकर बनाएं फेस पैक
लाल रंग का चुंकदर भी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. आटे में चुकंदर और गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर इंस्टेंट ग्लो आता है. इसके लिए 2 चम्मच आटे में चुकंदर पेस्ट और गुलाब जल मिलाकर लगाएं. करीब 20 मिनट बाद इसे सूखने के बाद चेहरा साफ कर लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पिगमेंटेशन और डलनेस को दूर करने के लिए चेहरे पर अप्लाई करें आटे से बना फेस पैक