डीएनए हिंदी: फेशियल स्किन की चमक बढ़ाने के लिए सबसे कारगर नुस्खा है, इसलिए एक उम्र के बाद महिलाएं चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेशियल (Facial For Glowing Skin) करवाना शुरू कर देती हैं. इससे त्वचा न केवल साफ होती है, बल्कि रिलैक्स भी हो जाती है. इसके अलावा फेशियल कराने से स्किन मॉइश्चर भी होती है (Facial Benefits). फेशियल कराने के दो तीन दिन बाद ही चेहरे पर ग्लो नजर आने लगता है, लेकिन फेशियल के बाद अगर सही तरीके से स्किन की देखभाल (Skin Care Tips) न की जाए तो चेहरे पर मनचाहा ग्लो देखने को नहीं मिलता. इसलिए फेशिय़ल के बाद चेहरे की खास देखभाल की सलाह दी जाती है. अगर आपके चेहरे पर भी फेशियल कराने के बाद ग्लो (Skin Care Routine) नजर नहीं आ रहा है तो हो सकता है आप ये गलतियां कर रही हों. क्योंकि इन गलतियों की वजह से भी अक्सर फेशियल कराने के बाद भी चेहरे पर ग्लो नजर नहीं आता है. चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो गलतियां. 

साफ-सफाई का ध्यान न रखना

फेशियल कराने के बाद साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. साथ ही चेहरे की त्वचा से संपर्क में आने वाले सामान जैसे तौलिया, बेडशीट या फिर तकिया का कवर इत्यादि साफ-सुथरा रखें. फेशियल के बाद स्किन बहुत ही सेंसेटिव और क्लीन हो जाती है और इन सारी चीजों के गंदे रहने पर बैक्टीरिया पोर्स के अंदर चले जाते हैं. 

यह भी पढ़ें- फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा, यूज करने का तरीका जान लें

पानी न पीना

त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए पानी बेहद जरूरी है. यह स्किन हाइड्रेट रखता है और त्वचा को अंदर से मॉइश्चर करता है. फेशियल के बाद अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए. 

धूप से बचें

फेशियल कराने के बाद कुछ दिनों तक सीधे धूप के संपर्क में आने से बचें. कम से कम सात दिन तक तो धूप में बिल्कुल न जाएं. क्योंकि धूप की वजह से कई बार फेशियल वाली स्किन में एलर्जी और लालपन होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा फेशियल के बाद धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. 

यह भी पढ़ें- पूरे दिन होती रहती है खुजली, नीम-तुलसी के साथ अपनाएं ये घरेलू उपाय

गर्म पानी से बचें

फेशियल के बाद हॉट बॉथ या फिर गर्म पानी से चेहरा धोने की गलती ना करें. इसके अलावा चेहरे को अगले दिन धोने के लिए सामान्य तापमान के पानी का इस्तेमाल करें. वहीं अगर आपको वैक्स करवाना है तो फेशियल से पहले ही करवाएं या फिर कम से कम एक हप्ते बाद करवाएं

एक्टिव इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल

आजकल महिलाएं अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड, रेटिनॉल जैसे कई एक्टिव इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं. फेशियल के बाद इसे त्वचा पर लगाने से बचें.  क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपको त्वचा पर एलर्जी या फिर कोई अन्य साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
skin care tips these 5 mistakes after facials will decrease beautiful skin and glow or beauty of face
Short Title
इन 5 गलतियों की वजह से फेशियल के बाद भी चेहरे पर नहीं आता निखार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Skin Care Tips
Caption

इन 5 गलतियों की वजह से फेशियल के बाद भी चेहरे पर नहीं आता निखार

Date updated
Date published
Home Title

फेशियल के बाद भी चेहरे पर नहीं आ रहा है निखार? ये 5 गलतियां हो सकती हैं इसकी वजह