डीएनए हिंदी: (Home Made Scrub Skin Benefits) गर्मियों में सन टैन स्किन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं. ऑयली स्किन होने पर यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. तेज धूप और पसीना कलर डार्क करने के साथ ही ​स्किन से संबंधित दूसरी समस्याओं को बढ़ा देते हैं. ऐसे में ऑयली स्किन वालों को टैन स्क्रब की जरूरत है. यह आपकी स्किन से अनावश्यक तेल को हटा देता है. इसके साथ ही पिंपल्स को आने से रोकता है. 

Weight Loss Tips: सुबह शरीर के इन 8 पॉइंट्स को दबाएं, बिना वर्कआउट-डाइटिंग के पिघलने लगेगी चर्बी

यह स्क्रेब आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं. इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी.  तेज धूप और गर्मी में भी स्किन ग्लो करने लगेगी. आइए जानते हैं घर पर स्क्रब बनाने से लेकर इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका... 

​संतरे का छिलका और दूध का स्क्रब

टैनिंग को दूर करने के लिए घर पर संतरे के छिलके और दूध से स्क्रब बना सकते हैं. इसके लिए संतरे के सूखे छिलकों को अच्छे से पीसकर इसमें कच्चा दूध मिला लें. इसके चिकना होने पर टैनिंग वाले हिस्सों पर लगाएं. इसके सूखने के बाद थोड़े गुनगुने पानी से धो लें. इसे आपकी चेहरो ग्लो करने लगेगा. 

Kitni Roti Khani Chaiye: हर दिन खाएं सिर्फ इतनी रोटी, वेट भी होगा कम और न्यूट्रिशियन भी मिलेगा भरपूर​

नींबू और चीनी का स्क्रब

ऑयली स्किन से टैनिंग की समस्या को खत्म करने के लिए चीनी को सबसे अच्छा माना गया है. इसे बनान भी बेहद आसान है. इसके लिए थोड़ी सी चीनी लें. इसमें नींबू का रस मिला लें. अब इसे टैन हुए क्षेत्र पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे धो लें. इसे टैनिंग की समस्या खत्म हो जाएगी.

Yoga For Eyesight: सुबह सिर्फ 30 मिनट करें ये 3 योगासन, तेज हो जाएगी आंखों की रोशनी, दर्द में भी होगा आराम

​शहद और चावल का स्क्रब

शहद और चावल ही दोनों ही सेहत से लेकर स्किन के लिए बेहतर होते हैं. यह प्राकृतिक निखार देते हैं. ऐसे में स्क्रब बनाने के लिए शहद में चावल का पाउडर मिला लें. अब इसे टैन एरिया पर लगाए. इसके 20 मिनट तक रहने दें. फिर मुलायम तरीके से इसे हटा दें. नियमित रूप से ऐसा करने पर टैनिंग की समस्या खत्म हो जाएगी. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
skin care tips in summer home made scrub remove oily skin and tan problems know how to use and benefits
Short Title
ऑयली स्किन और टैनिंग से हैं परेशान तो ट्राई करें घर पर बने ये फेस स्क्रब, चमकने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Home Made Face Scrub
Date updated
Date published
Home Title

ऑयली स्किन और टैनिंग से हैं परेशान तो ट्राई करें घर पर बने ये फेस स्क्रब, चमकने लगेगा चेहरा