डीएनए हिंदी: (Aloe Vera Natural Face Care Tips ) तनाव भरे लाइफस्टाइल और प्रदूषण हमारी सेहत ही नहीं स्किन को भी खराब कर देता है. यह स्किन पर बहुत ही बुरा असर डालता है. गर्मी में सूरज की यूवी किरणें इसे और भी ज्यादा बढ़ा देती है. इसे स्किन डल और गहरे रंग की हो जाती है. इसे निपटने के लिए एलोवेरा नेचुरल और एक कारगार इलाज है. यह स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ही चमकदार बनाता है. एलोवेरा के पौधे से निकलने वाला जेल कई स्किन केयर प्रोडक्ट में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसका नियमित इस्तेमाल फाइन लाइंस से लेकर हाइपरपिग्मेंटेशन, मुंहासे और निशानों को जड़ से खत्म कर देता है, लेकिन इसके लिए एलोवेरा का सही इस्तेमाल और समय जानना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं एलोवेरा के फायदे और लगाने का समय व तरीका...
फेस पैक बनाकर कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आप भी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट से तंग आ चुके हैं तो नेचुरल फेस पैक आपके चेहरे को ग्लाइंग बना देगा. इसके लिए संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर तैयार कर लें. अब एक चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. इसे नियमित रूप से स्किन पर लगाएं. इसके बाद चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें. करीब 10 मिनट तक ऐसा करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इसे आपका चेहरा चमक उठेगा. फाइन लाइंस से लेकर दाग धब्बे साफ हो जाएंगे.
ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये ट्रिक
चेहरे की त्वचा डल हो गई है तो एलोवेरा का नेचुरल पैक बना सकते हैं. इसके लिए घर पर ही कच्चा दूध, शहद लेकर बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल और दूध मिला लें. इसे एक पेस्ट के रूप में तैयार कर लें. अब इसे एक उंगलियों या ब्रश से चेहरे पर अच्छे से लगाएं. इसे कुछ देर तक सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. नियमित रूप से इस मास्क का प्रयोग करने से चेहरे की त्वचा चमक उठेगी.
एलोवेरा संग मिला लें खीरा
स्किन को फिर से दुरुस्त करने के लिए खीरे को ब्लेंड कर लें. इसमें एलोवेरा जेल और शहर मिलाएं. अब इसका पेस्ट बनाकर चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाएं. 20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. नियमित रूप से ऐसा करने पर फर्क अपने आप दिख जाएगा.
एलोवेरा जेल और लेमन पाउडर का करें यूज
चेहरे पर दाग धब्बों और गहरे रंग से परेशान हैं तो लेमन जेस्ट पाउडर का इस्तेमाल करें. हर दिन रात को सोने से पहले दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में बराबर मात्रा में लेमन जेस्ट पाउडर मिला लें. इस पेस्ट के गाढ़ा होने पर इसे चेहरे पर अच्छे से लगाकर मसाज करें. इसे चेहरे की नसों का ब्लड सर्कुलेशन बूस्ट हो जाएगा. इसके साथ ही डेड सेल्स निकल जाएंगे. इस फेस पैक को लगाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी धो लें. इसे आपका चेहरा चमक उठेगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सोने से पहले चेहरे पर लगाएं एलोवेरा जेल, सुबह उठते ही चमकने लगेगा चेहरा, जानें नेचुरल फेस पैक बनाने का तरीका