डीएनए हिंदी: शिशु की नाजुक स्किन से बाल देखकर आप परेशान हैं या आपका चेहरा टैन हो गया है तो आपके लिए दूध-ब्रेड का उबटन कितना काम करेगा और इसे बनाने का सही तरीका क्‍या है. यह जान लेना जरूरी है. शिशु की नाजुक त्‍वचा को नुकसान पहुंचाए बिना ही क्‍या ये सच में बाल हटाने में कारगर है. 

कच्‍चा दूध टैनिंग हटाने के लिए हमेशा से यूज होता रहा है. वहीं  ब्रेड में खमीरी तत्‍व होता है. अगर दोनों को मिक्‍स कर लिया जाए तो ये नेचुरल स्‍क्रबर की तरह काम करता है. ब्रेड का खमीर डेड स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. दूध में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और एंटी टै‍निंग गुण होते हैं और जब इसमें ब्रेड को भीगो दिया जाता है तो ये सॉफ्ट स्‍क्रबर बन जाता है. कई बार इसमें शहद और हल्दी पाउडर भी मिलाया जा सकता है. हल्‍दी और शहद दोनों ही एंटी बैक्टिरियल गुणों से भरे होते हैं. इससे बना ये नुचरल उबटन बालों को हटाने के साथ ही स्किन के निखार के लिए भी बहुत उपयोगी बन जाता है.  

यह भी पढ़ें: Vitamin Deficiency: चेहरे पर हैं दाग और धब्बे, कहीं इस विटामिन की कमी तो नहीं!   

जानें उबटन बनाने का सही तरीका

ब्रेड का एक पीस छोटे टुकड़ों में तोड लें और इसमें  तीन बड़े चम्मच कच्‍चा दूध मिला लें.कच्‍चे दूध में प्रोटीन की मात्रा ज्‍यादा होती है और ब्रेड जब इसे सोख लेता है तो वह नर्म पेस्‍ट वाला उबटन बन जाता है. 

ये है लगाने का तरीका
शिशु के पूरे शरीर पर ये लेप लगा दें और कम से कम 10 मिनट के लिए हल्‍के हाथों से मालिश करें. सूखा लगे तो दूध के छींटे मार कर हाथ को गीला करते रहें. ताकी स्किन पर रगड़ न पड़े. मालिश के कुछ देर बाद उसे शरीर पर सूखने दें. जब ये सूख जाए तो नर्म हाथों से रगड़ कर छूटा दें. ऐसा फेसपैक के रूप में भी किया जा सकता है. बाद में शिशु को गुनगुने पानी से स्‍नान करा दें. 

नोट: ये एक घरेलू तरीका है उबटन बनाने का इसलिए इसे शिशु के शरीर पर लगाने से पहले चिकत्सकीय परामर्श जरूर ले लें. 

यह भी पढ़ें: Skin Damaging: स्किन को झुलसा और दागदार बना देंगी ये 5 चीजें, भूल कर भी न ट्राई करें ये हैक्‍स  

ब्रेड फेस पैक लगाने का फायदा

इस फेस पैक को लगाने से आपकी स्‍किन के डेड सेल्‍स और अनचाहे बाल निकल जाएंगे, जिससे स्‍किन चमकदार दिखाई देने लगेगी. यही नहीं इससे आपके चेहरे और गर्दन की स्‍किन भी बिल्‍कुल फ्रेश दिखाई देने लगेगी.

स्‍किन के लिए दूध का फायदा
कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्‍किन को अंदर से चमकदार बनाने का काम करता है. इसके अलावा यह डेड स्‍किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है. साथ ही यह त्वचा को हाइड्रेट करके स्‍किन को ड्रायनेस से बचाता है.

इसे हफ्ते में कम से कम तीन बार ऐसा करें. अगर आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है, तो आपको इसे बहुत अधिक रगड़ना नहीं चाहिए. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Skin Care Hacks Milk-Bread Ubtan Face Pack benefits for Baby to adult fare skin
Short Title
दूध-ब्रेड से बना ये उबटन शिशु की मालिश से लेकर सौंदर्य निखार तक में है फायदेमंद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिशु की मालिश से लेकर सौंदर्य निखार तक में दूध-ब्रेड का उबटन करें यूज
Caption

शिशु की मालिश से लेकर सौंदर्य निखार तक में दूध-ब्रेड का उबटन करें यूज

Date updated
Date published
Home Title

दूध-ब्रेड से बना यह उबटन है कमाल का, स्किन में लाता है गज़ब निखार