डीएनए हिंदी: How To Make Bougainvillea Bloom Faster- घर की बालकनी, आंगन या छत पर लोग कई तरह के फूल पौधे लगाना पसंद करते हैं. फूल कोई भी हो इन्हें लगाने से घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है साथ ही इससे आसपास का वातावरण भी शुद्ध होता है. कुछ फूल व पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें लगाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, लेकिन कुछ फूल ऐसे होते हैं जिन्हें लगाना और उनकी देखभाल करना मुश्किल भरा टास्क होता है. उन्हीं में से एक है बोगनवेलिया (Tips For Bougainvillea Flowering), यह एक ऐसा फूल है जिसकी नाजुक लाल पंखुड़ियां बगीचे की शोभा बढ़ा देती हैं.
लेकिन, जानकारी के अभाव में या सही देखभाल न होने की वजह से कई बार बोगनवेलिया (Boganvelia Ka Kaise Rakhein Khyal) के पौधे नहीं पनपते या फिर इनमें फूल नहीं आते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करने पर आपके बोगनवेलिया के पौधे पर फूलों की झड़ियां लग जाएंगी.
बोगनवेलिया में खिलेंगे फूल बस इन बातों का रखें ध्यान (How will flowers bloom in Boganvelia)
पौधे में नमी हो तो न दें पानी
कुछ लोगों को लगता है कि अगर वो पौधे में ज्यादा पानी डालेंगे तो उसमें फूल जल्दी खिलेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं है. अगर पौधों में नमी है तो जबरदस्ती उसको पानी न दें.
यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम
घर के अंदर न रखें
इस पौधे में पानी तभी दीजिए जब गमले की मिट्टी सूख जाए. इसके अलावा गर्मियों के मौसम में आप इसमें हफ्ते में दो बार पानी डालें. इस पौधे को घर के अंदर न रखें क्योंकि यह आउटडोर फूल है और इसे सूर्य की रोशनी की भरपूर जरूरत होती है. ऐसे में छांव में रखने से इसमें फूल नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा
खाद्य डालें
अगर आप चाहते हैं कि इसमें फूल खिलना कम न हो तो इसमें हर महीने फॉस्फेट की ऊंची मात्रा वाली खाद्य जरूर डालें. क्योंकि खाद्य डालने से पौधा तेजी से बढ़ने लगता है.
सर्दी के मौसम में घर के अंदर रखें
इसके अलावा अगर आपने इस को गमले में लगा रखा है तो सर्दियों के मौसम में इस पौधे को घर में रख लीजिए. क्योंकि, ज्यादा सर्दी इसके लिए अनुकूल नहीं है. इसके अलावा नियमित इनकी छटाई भी करते रहें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
ये आसान टिप्स Bougainvillea के पौधे में फूंक देंगे जान, फूलों से भर जाएगा आपका बगीचा