डीएनए हिंदी: आजकल महिलाओं के बीच अन्य साड़ियों के अलावा सिल्क साड़ियां काफी (Latest Saree Trends 2023) ट्रेंड कर रही हैं. ये साड़ियां दिखने में (Latest Silk Saree) बेहद खूबसूरत व क्लासिक लगती हैं और आपको एक रॉयल लुक देती हैं. इन साड़ियों को स्टाइल करना आम साड़ियों जितना आसान नहीं होता है. लेकिन, कुछ जरूरी चीजों पर ध्यान देते हुए आप सिल्क साड़ियों को सही तरह (Silk Saree Fashion) स्टाइल कर सकती हैं. मार्केट में या ऑनलाइन सिल्क साड़ियों की काफी वैरायटी उपलब्ध हैं. 

लेकिन, अगर आप सिल्क की साड़ी को (Silk Saree Buying Tips) खूबसूरत तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए एक सही सिल्क की साड़ी चुनना या खरीदना जरूरी है. आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ टिप्स के बारे में. 

शॉपिंग से पहले जान लें ये जरूरी टिप्स (Silk Saree Buying Guide)

आजकल मार्केट में सिल्क साड़ियों की अलग-अलग वैरायटी आसानी से देखने को मिल जाती हैं. उसमें से अपने लिए एक पर्फेक्ट साड़ी चुनने के लिए इन बातों का खास ख्याल जरूर रखें. 

यह भी पढे़ं- कपड़े-जूते और इलेक्ट्रॉनिक्स तक कुछ भी चाहिए तो दिल्ली के चोर बाजार आइए, 500 रु में भर जाएगा बैग

साड़ी की फैब्रिक 

सिल्क साड़ियां कई अलग-अलग तरह के फैब्रिक में उपलब्ध होती है जिसमें से कुछ सॉफ्ट और कुछ थोड़े अलग होते हैं, ऐसे में इन्हें पहनना और पहनकर संभालना बहुत मुश्किल होता है. इसीलिए सिल्क साड़ी खरीदने से पहले फैब्रिक की सही जांच जरूर कर लेनी चाहिए. ऐसे में सिल्क की साड़ी खरीदते समय फैब्रिक को छूकर उसके फैब्रिक की क्वालिटी को जरूर चेक कर लें. 

रंग का भी रखें ख्याल 

सिल्क साड़ी खरीदते समय रंग का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि सिल्क के कपड़े में रंग अलग अलग तरह से नजर आते हैं और अगर आप सिल्क साड़ी खरीद रही हैं, तो डार्क कलर्स के बजाए लाइट कलर चुनें. क्योंकि हल्के और लाइट कलर सिल्क में काफी खूबसूरत लगते हैं.

यह भी पढ़ें-  Most Expensive Saree: ये है देश की सबसे महंगी हैंडलूम साड़ियां, महीनों की मेहनत के बाद तैयार होती है 1 साड़ी

कपड़े की क्वालिटी पर दें ध्यान 

सिल्क का कपड़ा काफी महंगा होता है इसीलिए आजकल मार्केट में सिल्क की कई वैरायटी और क्वालिटी उपलब्ध है. अगर आपको सिल्क की पहचान नहीं है तो आप बेवकूफ बन सकती है. इसीलिए हमेशा किसी अच्छी और विश्वसनीय दुकान से ही खरीदें. इसके अलावा सिल्क साड़ी खरीदते समय कपड़े की क्वालिटी का खास ध्यान रखें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
simple and effective fashion tips for silk saree buying guide check fabric quality and color
Short Title
सिल्क साड़ी खरीदने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Silk Saree Buying Tips
Caption

सिल्क साड़ी खरीदने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान

Date updated
Date published
Home Title

सिल्क साड़ी खरीदने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, ये टिप्स आएंगे काम