डीएनए हिंदी: 42 साल की उम्र में टेली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हर आउटफिट में स्टनिंग लगती हैं. लेकिन, साड़ी में उनके लुक के आगे किसी का भी टिकना मुश्किल है. साड़ी का (Shweta Tiwari) चलन हमेशा एवरग्रीन फैशन में रहता है और इसके कई डिजाइन भी आपको ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. श्वेता तिवारी अक्सर अपने कातिलाना साड़ी लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हालांकि, उनके हर लुक को रीक्रिएट कर पाना आसान नहीं है. ऐसे में आज हम आपको दिखाने वाले हैं श्वेता तिवारी के स्टाइलिश (Shweta Tiwari Simple Saree Look) साड़ी लुक्स जिन्हें आप कम से कम बजट के अंदर आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं और अपने लुक को ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स. 

लाइट कलर शिमरी साड़ी

लाइट कलर की इस शिमरी साड़ी में श्वेता तिवारी बला की खूबसूरत लग रही हैं और उनकी फोटोज से नजरें हटा पाना मुश्किल है. श्वेता तिवारी ने इस साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना हुआ है और अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों को ओपन करके चेहरे पर सटल मेकअप किया है.

ब्लैक सीक्वेन साड़ी 

ब्लैक कलर अपने आप में ही काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है और श्वेता तिवारी के इस लुक को आप किसी भी शादी, पार्टी या घर के फंक्सन के लिए कॉपी कर सकती हैं. बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती बारीक सीक्वेन वर्क साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी.

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इजी-ब्रीजी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का फ्लोरल प्रिंट साड़ी लुक आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा और आपको इसमें कई बारीक और चौड़े फ्लोरल पैटर्न्स आसानी से मिल जाएंगे. इसके साथ आप बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और बोहो स्टाइल के इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shweta tiwari saree look for wedding black sequin shimmery saree party wear saree shweta tiwari bridal look
Short Title
शादी या पार्टी में ट्राई करें श्वेता तिवारी की ये सिंपल साड़ियां
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shweta Tiwari Saree Look
Caption

शादी या पार्टी में ट्राई करें श्वेता तिवारी की ये सिंपल साड़ियां

Date updated
Date published
Home Title

शादी या पार्टी में ट्राई करें श्वेता तिवारी की ये सिंपल साड़ियां, लगेंगी बला की खूबसूरत

Word Count
388