डीएनए हिंदी: अमूमन जब दो लोग एक साथ होते हैं तो उनके विचार और व्यवहार एक दूसरे से अलग होते हैं. ऐसे में कभी-कभी एक दूसरे के अलग विचार या फिर किन्हीं और कारणों से रिश्ते में खटास आ जाती है (Relationship Tips), जिसकी वजह से रिश्ता टूट भी जाता है. लेकिन, दो लोग चाहे कितने भी अलग क्यों न हों, जब एक दूसरे से प्यार करते हैं तो हमेशा साथ रहने की कोशिश करते हैं (Love And Relationship Tips). कपल अपने रिश्ते को कभी भी तोड़ना नहीं चाहते हैं (Couple Goals). लेकिन, किसी वजह से अगर रिश्ता टूट (Breakup) जाए तो लोग कई तरह के गलत फैसले ले लेते हैं. अक्सर दिल टूटने के बाद बहुत से लोग कायरता वाले काम करते हैं, वे खुदकुशी (Breakups And Suicide) कर लेते हैं या फिर ऐसा करने की कोशिश करते हैं.
प्यार का मौसम यानी वैलेंटाइन डे आने वाला है. इस दौरान कई लोगों के दिल जुड़ेंगे तो कई के टूटेंगे भी. एक सर्वे के मुताबिक वैलेंटाइन डे पर सबसे ज्यादा लोग ब्रेकअप होते हैं (Shocking Breakup Fact). इस सर्वे में यह भी बताया गया है कि सोशल मीडिया अकाउंट आसानी से बता सकता है कि आने वाले 3 महीने में आपका ब्रेकअप होगा या फिर आपका रिश्ता लंबा चलेगा.
सोशल मीडिया से पता चलेगा कब होगा ब्रेकअप
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट ने एक सर्वे किया. इस सर्वे में करीब 7 हजार लोगों ने भाग लिया था. इसके लिए इन लोगों की लाइफ को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ट्रैक किया गया. सोशल, इमोशनल और परसेप्शन के आधार पर इन लोगों के लाइफ के बारे में जानने की कोशिश की गई. जिसके आधार पर पता चला कि कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम यह आसानी से बता सकता है कि आने वाले तीन महीने में कपल का ब्रेकअप होने वाला है या नहीं.
सर्वे में यह भी बताया गया कि अगर ब्रेकअप के बारे में पहले से पता चल जाए तो इसका फायदा यह होगा कि इससे व्यक्ति डिप्रेशन, टेंशन से बच सकता है या फिर अपने रिश्ते को और मजबूत करने की कोशिश कर सकता है.
सोशल मीडिया पर ऐसे पता चलता है ब्रेकअप होगा या नहीं
- किसी के मन में ब्रेकअप करने की प्लानिंग चल रही होती है तो उसके लिखने का ढंग बदल जाता है. ऐसे में व्यक्ति हम के बजाय मैं या मुझे जैसे शब्दों का प्रयोग करने लगता है.
- व्यक्ति पार्टनर के फोटो पर कमेंट करना बंद कर देता है या कपल फोटो पोस्ट करना बंद कर देता है.
- वहीं अगर पार्टनर उसे टैग कर किसी बात को मनवाने की कोशिश करता है तो उसका जवाब ‘शायद’ या ‘सोचूंगा’ जैसा शब्द में होता है.
- इसके अलावा व्यक्ति फोटो में वो अपना फ्यूचर दिखाने की कोशिश करता है और दर्द भरे पोस्ट करने लगता है.
ब्रेकअप के बाद करें ये काम
अगर आपके मन में ब्रेकअप का सवाल उठ रहा है तो सबसे पहले पार्टनर के सामने बैठकर बातें करें, अगर वो कहता है कि इस रिश्ते को लेकर वो सीरियस नहीं हैं तो फिर बेहतर यही है कि आपसी समझ से कपल अलग हो जाएं. वहीं, अगर वो इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता है, लेकिन कुछ विवाद हैं तो उसे दूर करने की कोशिश करें.
म्यूचुअल ब्रेकअप होगा सही
म्यूचुअल ब्रेकअप के कई फायदे हैं, इससे आप डिप्रेशन के शिकार नहीं होंगे और न ही आप अपने एक्स के बारे में बुरा सोचेंगे. ऐसे में दोस्ती बनी रहती है. इसके अलावा रिलेशनशिप को लेकर निगेटिव सोच मन में नहीं आएंगे. ऐसे में आप आसानी से आगे बढ़ सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
फेसबुक-इंस्टाग्राम से पता चलेगा कब होगा आपका ब्रेकअप, जानिए टूटे दिल को संभालने का तरीका