डीएनए हिंदीः लंबे और घने बालों की इच्छा तो हर किसी की होती है. क्योंकि, बाल जितने ज्यादा घने और लहराते हुए नजर आते हैं उतने ही खूबसूरत लगते हैं (Healthy And Shiny Hair). लेकिन, आजकल बदलती जीवन शैली और प्रदूषण के चलते बालों की समस्‍याएं (Common Hair Problems) तेजी से बढ़ रही है. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग बाजार में उपलब्‍ध केमिकल युक्त प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करते हैं. जिसकी वजह से बाल और भी खराब हो जाते है और टूटते बालों, डैंड्रफ (Dandruff Treatment) व बालों की कमजोरी जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप बालों से जुड़ी इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

दरअसल हम बात कर रहे हैं शिकाकाई (Shikakai Hair Mask) हेयर मास्क की,  शिकाकाई बालों से जुड़ी इन समस्‍याओं को आसानी से दूर करता है, जिससे बाल लंबे, घने और खूबसूरत बनते हैं (Hair Care Tips), तो आइए जानते हैं शिकाकाई के फायदे और इसके इस्‍तेमाल का सही तरीका..

कमजोर बालों के लिए 

अगर आपके बाल कमजोर हो गए हैं और टूटकर गिर रहे हैं तो इससे निजात पाने के लिए शिकाकाई का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर लें और  इसमें एक बड़ा चम्‍मच दही मिलाएं. इसके बाद इसे अच्‍छी तरह से फेट कर पेस्ट बना लें फिर पेस्‍ट को बालों की जड़ों पर लगाएं और मसाज करें और आधे घंटे बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. इस हेयर पैक का इस्‍तेमाल सप्‍ताह में 1 बार जरूर करें. 

यह भी पढ़ें - Hair Fall Remedies: बालों के झड़ने से हैं परेशान तो चावल के पानी से करें ये उपाय, कमर तक आ जाएंगे बाल

डैंड्रफ के लिए

अगर सिर में बहुत अधिक डैंड्रफ हो गया है तो शिकाकाई का इस्‍तेमाल कर इससे बचाव किया जा सकता है. इसके लिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्‍मच शिकाकाई पाउडर लें और इसमें 2 चम्‍मच जैतून का तेल मिलाएं. इसके बाद इसे अच्‍छी तरह फेंट कर हेयर स्‍कैल्‍प पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें. इस हेयर मास्क के नियमित इस्‍तेमाल से डैंड्रफ की समस्‍या दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें - Good Sleep: नींद न आने से हैं परेशान तो कान के पीछे का दबाएं ये पॉइंट, मिनटों में सो जाएंगे आप

सफेद बालों के लिए 

अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो शिकाकाई का इस्‍तेमाल जरूर करें. इसके लिए शिकाकाई के दो चम्मच पाउडर को लोहे के बर्तन में भिगोकर रख दें और सुबह इस पानी को उबाल कर ठंडा कर लें और फिर इसे बालों पर लगाएं. कुछ दिनों तक इसके इस्तेमाल से ही आपके बालों पर फर्क नजर आने लगेगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shikakai mask for strong shine dandruff free hair rid of white hair naturally
Short Title
सफेद बालों से चाहिए छुटकारा तो इस्तेमाल करें शिकाकाई से बने ये 3 हेयर मास्क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hair Care Tips
Caption

सफेद बालों से चाहिए छुटकारा तो इस्तेमाल करें शिकाकाई से बने ये 3 हेयर मास्क

Date updated
Date published
Home Title

डैंड्रफ और सफेद बालों से छुटकारे के लिए शिकाकाई के ये 3 हेयर मास्क आएंगे काम, जान लें लगाने का सही तरीका