डीएनए हिंदी: Auspicious Things in Mahalaxmi Puja on Diwali- दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान जल में पाई जाने वाली इन खास चीजें को पूजा स्थल पर जरूर रखना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र से हुई थी. इसलिए दिवाली (Diwali Puja 2022) की रात को माता लक्ष्मी की पूजा में जल में पाए जाने वाले इन चीजों को शामिल करने से आप माता का आशीर्वाद पा सकते हैं और धन-धान्य से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में सफल हो सकते हैं. चलिए जानते हैं पानी में पाए जाने वाले उन चीजों के बारे में जिन्हें लक्ष्मी पूजा में शामिल करने से मां होती है प्रसन्न

दिवाली की पूजा में पानी में मिलने वाले इन चीजों को करें शामिल 

शंख (Shell) 

Shell

दिवाली में महालक्ष्मी पूजन के दौरान शंख का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि शंख दुख और दरिद्रता को दूर करता है. पूजा में शंख बजाने से नकारात्मकता दूर होती है और पूजा सफल हो जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों को ही शंख बेहद प्रिय है. पूजा के लिए दक्षिणावर्ती शंख बहुत ही उत्तम माना जाता है. कहा जाता है जिस घर में दक्षिणावर्ती शंख होता है, उस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. रात में पूजा के समय शंख नहीं बजाना चाहिए इससे लाभ की बजाय हानि हो सकती है.

 यह भी पढ़ेंः मां लक्ष्मी को प्रिय हैं ये खास चीजें, ये भोग लगाने से प्रसन्न होंगी मां

गोमती चक्र (Gomati Chakra)

Gomati Chakra

गोमती चक्र शीप की तरह सफेद होता है, जिस पर चक्र बना होता है. इसका धार्मिक और तांत्रिक जगत में बड़ा ही महत्व है. मान्यता है कि इस पर अंकित चक्र भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र होता है, जो नकारात्मक शक्तियों को खत्म करता है. पूजा के दौरान इसे देवी लक्ष्मी के साथ रख दें. और पूजा खत्म होने के बाद इसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं.

जल सिंघाड़ा (Water Chestnut)

Water Chestnut

जल में पैदा होने की वजह से यह फल मां लक्ष्मी का प्रिय फल है. इसलिए महालक्ष्मी पूजन में प्रसाद के रूप में सिंघाड़े का प्रयोग किया जाता है. माता लक्ष्मी यह प्रसाद बहुत ही प्रसन्नता से स्वीकार करती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली पर माता लक्ष्मी को अन्य चीजों के साथ सिंघाड़ा का भी भोग लगाया जाए तो सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिल जाती है. 

कमल पुष्प (Lotus Flower)

Lotus Flower

माता लक्ष्मी की पूजा में कमल के फूल जरूर शामिल करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धन वृद्धि और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए दीपावली की रात देवी को कमल के फूल अर्पित करना चाहिए. माता लक्ष्मी को कमल पुष्प अर्पित करने से आर्थिक पक्ष तो मजबूत होता ही है साथ ही यह आपकी आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी शुभ माना जाता है. 

समुद्र का जल (Sea Water) 

Sea Water

माता लक्ष्मी की पूजा में समुद्र का जल जरूर शामिल करना चाहिए. अगर आपको समुद्र का जल मिल जाता है तो पूजा के समय एक कलश में यह जल भरकर रख लें और पूजा के बाद इस जल को पूरे घर में छिड़क दें, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर मिलता है डिटर्जेंट वाला नकली मावा, ऐसे करें असली खोआ की पहचान

मोती (Pearl) 

Pearl

लक्ष्मी पूजा के दौरान पूजा स्थल पर मोती रखने के बाद अगले दिन उसे धारण करने से शुभ फल प्राप्त होता है. ऐसा करने से न केवल आपको धन-धान्य की प्राप्ति होती है बल्कि मानसिक रूप से भी आप सशक्त होते हैं. मोती समुद्र से प्राप्त होता है और इसे चंद्रमा का रत्न माना जाता है, इसलिए यह माता लक्ष्मी का प्रिय रत्न है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shell Gomati Chakra Pearl Water Chestnut lotus included in lakshmi pujan on diwali auspicious shubh labh
Short Title
दिवाली पूजा में पानी में मिलने वाली इन चीजों को जरूर करें शामिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diwali 2022
Caption

दिवाली की पूजा में पानी में मिलने वाले इन चीजों को करें शामिल

Date updated
Date published
Home Title

पानी में मिलने वाली इन 6 चीजों को दीवाली पूजा में जरूर करें शामिल, मिलेगा शुभ लाभ