डीएनए हिंदी: Sharad Purnima Love Upay- शरद पूर्णिमा के दिन (Sharad Purnima 2022) चांद की चांदनी की बात ही कुछ और होती है, इस दिन चांद का दीदार करना बहुत ही शुभ माना जाता है. चांद को लेकर कई लेखक और कवियों ने प्रेम भरी कविताएं लिखी हैं. चांद को प्रेम का प्रतीक (Moon is a symbol of Love) माना जाता है, यही नहीं इस दिन चांद को देखकर दुआ करने से बहुत कुछ मिलता है, ठीक वैसे ही कहते हैं कि कुछ उपाय करने से आपको आपका प्यार भी मिल जाता है. इस साल 9 अक्टूबर (Sharad Purnima Date)  को शरद पूर्णिमा मनाई जा रही है. आईए आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिन्हें करने से आपको आपका प्यार मिल ही जाएगा, जिसके लिए आप कब से प्रयास कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें- ये है शरद पूर्णिमा की खास खीर, चांदनी में बन जाती है अमृत जानें कैसे 

शरद पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय (Do These Upay on Sharad Purnima, you will get your Love)

ये उपाय ऐसे हैं जो शादीशुदा लोग भी पत्नी के लिए कर सकते हैं और अनमैरिड लोग खासकर अपना प्यार पाने के लिए कर सकते हैं. किन्‍हीं का अगर प्‍यार खो गया है तो वे उनके पाने के लिए शरद पूर्णिमा की रात आराधना कर सकते हैं. उपाय कुछ इस प्रकार हैं- शाम के समय राधा-कृष्ण की पूजा करें. दोनों को एक-एक गुलाब के फूलों की माला पहनाएं. चंद्रमा को मध्‍य रात को अर्घ्य दें. “ॐ राधावल्लभाय नमः” का जाप करें. कम से कम तीन माला जपें. कृष्ण राधा को प्यार का प्रतीक कहा जाता है, दोनों ही कई लोगों के लिए प्रेम की प्रेरणा हैं.

यह भी पढ़ें- दिवाली पर सूर्य ग्रहण और कई ग्रहों का है साया, जानें कौन सा संयोग बना रहा 

इसके अलावा मधुराष्टक का भी 3 बार पाठ करना उचित होगा. भगवान से अपने प्रेमी को पाने के लिए अशीर्वाद मांगे और प्रार्थना करें. राधा-कृष्‍ण को चढ़ाई गई गुलाब की माला को अपने पास रख लें. अपने प्रेमी और होने वाले पति को याद करते हुए माला का दर्शन करते रहें. ऐसा करने से कहते हैं कि आपको प्यार मिल जाएगा 

यह भी पढ़ें- अक्टूबर में कब कौन सा त्योहार है, दीपावली, छठ, कब है व्रत, पूरा कैलेंडर यहां

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sharad purnima love upay date 2022 see moon light do these upay you will get your love sharad purnima kab hai
Short Title
Sharad Purnima पर चांद को देखकर करें ये कुछ उपाय तो मिल जाएगा आपको अपना प्यार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sharad purnima love upay date
Date updated
Date published
Home Title

Sharad Purnima Love Upay: इस दिन चांद को देखकर करें ये कुछ उपाय तो मिल जाएगा आपको प्यार