Shaheed Diwas 2025 Motivational Quotes: भारत का इतिहास जितना गौरवशाली है उतना ही संघर्षपूर्ण रहा है. अंग्रेजी हुकूमत से आजादी के लिए लंबा संघर्ष चला था. देश के कई वीरों ने इसमें अपनी जान की आहुति दे दी. उन्हीं की शहादत को याद करने के लिए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है. यह दिन भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद कर मनाया जाता है. 23 मार्च 1931 की मध्यरात्रि को अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन वीर सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी पर लटका दिया था.

तीनों वीर सपूतों ने छोटी सी उम्र में हंसते-हंसते हुए अपने प्राण दे दिए थे. जिस समय इन तीनों वीर सपूतों को फांसी दी गई थी उस समय भगत सिंह और सुखदेव 23 वर्ष के थे, जबकि राजगुरु केवल 22 वर्ष के थे. आप उनके संघर्ष और देशप्रेम को याद करते हुए अपनों को यहां से मैसेज भेज सकते हैं. इससे आप युवाओं के दिलों में जोश और देशप्रेम जगा सकते हैं. इन मैसेज (Shaheed Diwas 2025 Quotes) को भेज आप इन वीरों के बलिदान को याद करें.

शहीद दिवस पर इन मैसेज को भेज याद करें वीरों का बलिदान (Shaheed Diwas 2025 Whatsapp Messages)

वतन वालो वतन ना बेच देना,
ये धरती ये चमन ना बेच देना,
शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते,
शहीदों के कफन ना बेच देना..
वीर शहीदों को शत-शत नमन

हाथ जोड़कर नमन जो करते,
मत समझो कि हम कमजोर हैं,
उठाओ कथाएं देखो इतिहास,
छाए हुए हम हर ओर हैं...
वीर शहीदों को शत-शत नमन

जब तुम शहीद हुए थे,
ना जाने कैसे तुम्हारी मां सोई होगी,
एक बात तो तय है कि,
तुम्हें लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी.
वीर शहीदों को शत-शत नमन

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं दिल में हिंदुस्तान रखता हूं
वीर शहीदों को शत-शत नमन

अपनी आजादी को हम,
हरगिज भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लेकिन,
सर झुका सकते नहीं...
वीर शहीदों को शत-शत नमन

न पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है
कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी है
वीर शहीदों को शत-शत नमन

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
shaheed diwas 2025 whatsapp messages to pay tribute to bhagat singh sukhdev and rajguru shaheed diwas quotes in hindi
Short Title
शहीद दिवस पर करें भारत के वीर सपूतों की शहादत को नमन, इन देशभक्ति मैसेज को भेजें
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shaheed Diwas Quotes
Caption

Shaheed Diwas Quotes

Date updated
Date published
Home Title

शहीद दिवस पर करें भारत के वीर सपूतों की शहादत को नमन, इन देशभक्ति मैसेज को भेज जगाएं दिलों में जोश

Word Count
399
Author Type
Author