डीएनए हिंदी : बेडरूम का सूखा-सूखा मौसम ज़िंदगी में टेंशन लेकर आ जाता है. इसकी कोई एक वजह नहीं है. कई बार ब्रेकअप की वजह से तो कई बार कोई घरेलू चिंता, इन वजहों से अक्सर सेक्स का मूड बिगड़ जाता है. वैसे क्या आपको मालूम है, विशेषज्ञों के अनुसार सेक्स से ब्रेक लेना हमारे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. नियमित सेक्स न केवल आपको खुश(Benefits of Sex) रखता है बल्कि आपकी हेल्थ को भी टकाटक रखता है. जानिए  रेगुलर सेक्स करने के 5 सुपर फायदों के बारे में - 

हो सकते हैं फिट 
सेक्स को बेहद कारगर एक्सरसाइज माना जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ 7 मिनट का इंटरकोर्स काफ़ी कैलरी घटा सकने में सक्षम है. सेशन जितना अधिक लम्बा होगा, आप उतनी ही कैलरी बर्न करेंगे. मशहूर रिलेशनशिप वेबसाइट अपने एक लेख में बताती है कि नियमित सेक्स काम करने की क्षमता को भी बेहतर करता है. 

सेक्स से दिल भी रहता है मस्त 
हां, दिल और सेक्स का सीधा कनेक्शन है. बहुत अधिक समय  तक सेक्स न करना दिल के लिए अच्छा नहीं है. नियमित रूप से सम्भोग(Benefits of Sex) एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन जैसे हॉर्मोन को संतुलित रखता है जिससे दिल की हालत अच्छी रहती है. नामी रिलेशनशिप वेबसाइट 'एवरीडे हेल्थ'  औरतों के ऑर्गैज़म का ज़िक्र करते हुए बताती है कि जिन औरतों को ऑर्गैज़म की प्राप्ति होती है, उनका दिल अधिक स्वस्थ होता है. 

नियमित सेक्स रखता है चिंतामुक्त 
सेक्स करने पर(Benefits of Sex) बदन से एंड्रोफिन और ऑक्सीटॉसिन सरीख़े अच्छे और ख़ुशनुमा हॉर्मोन रिलीज़ होते हैं. सेलीबेसी अथवा सेक्स से परहेज आपको इन हॉर्मोन से महरूम कर सकता है. इन हालात में तनाव और चिंताओं से निबटने का कोई तरीक़ा नहीं मिल पाता है. 

याद्दाश्त रहती है फर्स्ट क्लास 
कई बार देखा गया है कि सेक्स की कमी लोगों के भुलक्कड़पने को बढ़ा देती है. वहीं, बढ़िया सेक्स लाइफ़ वाले लोगों की मेमोरी भी बढ़िया पाई गई है. पचास से अधिक की उम्र वालों पर यह अधिक कारगर है. 

Medical Facts : नन्ही सी गोली कैसे जानती है कि शरीर के किस हिस्से पर असर करना है, आपको पता है क्या?

सेक्स की कमी कहीं ख़त्म न कर दे चाहत 
कई बार देखा  गया है कि अनियमित सेक्स लोगों के मन से इसकी चाहत ही ख़त्म कर देता है. काफ़ी सारे शोधों में भी यह निकल कर आया है कि सेक्स की कमी लिबिडो ख़त्म कर सकती है वहीं रेगुलर सेक्स(Benefits of Sex) से यह बढ़ जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Sex and Relationship Tips know benefits of having healthy sex life regularly
Short Title
रुकी-रुकी सी है सेक्स लाइफ? कहीं छूट तो नहीं रहे ये 5 फायदे
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

Online fraud.

Date updated
Date published
Home Title

Sex and Relationship Tips : रुकी-रुकी सी है सेक्स लाइफ? कहीं छूट तो नहीं रहे ये 5 फायदे