सभी कपल्स को वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार होता है. अब वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2024) की शुरुआत हो रही है. ऐसे में कपल्स का यह इंतजार खत्म हो गया है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Day) का पहला दिन रोज डे (Rose Day 2024) होता है. रोड डे पर कपल्स एक-दूसरे को गुलाब का फूल देते हैं और अपने दिल की बात कहते हैं. अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं तो इस गुलाब का फूल देने के बजाय इन मैसेज (Rose Day 2024 Wishes In Hindi) के साथ विश कर सकते हैं. चलिए आपको रोज डे विश (Happy Rose Day 2024) के शायराना अंदाज के खास मैसेज के बारे में बताते हैं.
रोज डे पर इन मैसेज के साथ पार्टनर को करें विश (Rose Day 2024 Wishes In Hindi)
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम
Happy Rose Day 2024
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं
Happy Rose Day 2024
कल से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, यहां जानें कब मनाया जाएगा कौन-सा दिन
मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले जिंदगी में हजारों मुझे
पर उन हजारों की भीड़ में
महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम
Happy Rose Day 2024
पगली तू गुलाब के फूल जैसी है,
जिसे मैं तोड़ भी नहीं सकता,
और छोड़ भी नहीं सकता
Happy Rose Day 2024
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम रोशन रहे आपका आफताब की तरह
गम में भी आप हंसते रहें गुलाब की तरह
Happy Rose Day 2024
वैलेंटाइन वीक को मनाएं खास पार्टनर के साथ इन जगहों पर बिताएं प्यार के लम्हें, यादगार रहेगा ट्रिप
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबाबत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी
Happy Rose Day 2024
मेरे बस में नहीं
अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो,
लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
Happy Rose Day 2024
चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूं.
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूं,
यूं निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूं
Happy Rose Day 2024
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
शायराना अंदाज में पार्टनर को विश करें रोज डे, यहां से भेजें अपने प्यार को प्यारे मैसेज