Get Rid of Yellow Teeth: कई लोगों को दांतों के पीलेपन की समस्या होती है. जो लाख कोशिशो के बाद भी साफ नहीं होता है. दांतों की सफाई के लिए लोग महंगे ट्रीटमेंट्स या केमिकल-बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन रोजाना ब्रश करने के बाद भी दांतों का पीलापन दूर नहीं होता है. बता दें कि, दांतों का पीलापन तंबाकू, चाय और कॉफी के ज्यादा सेवन की वजह से हो सकता है. दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आप 3 तरह के हरे पत्तों को चबा सकते हैं. इससे आप दांतों को चमका सकते हैं.
इन पत्तियों को चबाने से दूर होगा दांतों का पीलापन (Leaves To Remove Teeth Yellowness)
नीम की पत्तियां
नीम के पत्तों में एंटीबायोटिक गुण होते हैं इन्हें चबाने से दांतों और मसूड़ों से जुड़ी समस्याओं दूर होती हैं. इससे दांतों का पीलापन भी खत्म होता है. आप इन्हें चबाकर ओरल हेल्थ बेहतर कर सकते हैं. नीम की पत्तियों को चबाने के अलावा इसके पाउडर से दांत साफ कर सकते हैं.
डायबिटीज होने से पहले शरीर में नजर आते हैं ये 5 लक्षण, इनसें करें Prediabetes की पहचान
तुलसी के पत्ते
दांतों के लिए तुलसी के पत्ते भी फायदेमंद होते हैं. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं. यह दांतों की सफाई और मसूड़ों को हेल्दी रखने में अच्छे होते हैं. आप सुबह खाली पेट 4-5 तुलसी की पत्तियों को ऐसे ही चबाएं.
पुदीने की पत्तियां
दांतों का पीलापन दूर करने और सांसों की ताजगी के लिए पुदीने की पत्तियों का चबाना अच्छा होता है. इसके लिए 7-8 पुदीने की पत्तियोंं को ऐसे ही चबाएं. यह पत्तियां ओरल हेल्थ के लिए अच्छी होती हैं. इन पत्तियों को 2-3 हफ्ते तक लगातार चबाने से आपको फर्क देखने को मिलेगा. पत्तियों को चबाने से पहले साफ पानी से अच्छी तरह धो लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Yellow Teeth Remedies
रोज ब्रश करने पर भी नहीं हट रहा दांतों का पीलापन, इन पत्तियों को चबाने से चमकेगी बत्तीसी