डीएनए हिंदीः प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसके बिना खाने का स्वाद अधूरा सा लगता है. हालांकि प्याज न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि यह सेहत के लिए भी बहुत ही अच्छी (Benefits Of Onion) होती है. प्याज सलाद में कच्चा खाना सेहत (Onion Health Benefits) के लिए अच्छा होता है. इसमें विटामिन सी, विटामिन बी और पोटैशियम समेत कई पोषक तत्व होते हैं. कच्चा प्याज खाने से सेहत को कई सारे फायदे (Raw Onion Benefits) मिलते हैं. आइये आपको इनके बारे में बताते हैं.
कच्चा प्याज खाने के फायदे (Kacha Pyaz Khane Ke Fayde)
पाचन के लिए
पेट संबंधी समस्याओं को सही करने और पाचन को दुरुस्त करने में भी प्याज बहुत ही अच्छा होता है. डेली कच्चा प्याज खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट भी हेल्दी रहता है. पेट की समस्याओं से बचे रहने के लिए सलाद में कच्चा प्याज खाना चाहिए.
हड्डियों के लिए
प्याज हड्डी के घनत्व को बढ़ाता है. रोज कच्चा प्याज खाने से हड्डी मजबूत होती हैं. भविष्य में हड्डियों कमजोर होने और जोड़ों के दर्द से राहत के लिए भी प्याज खाना चाहिए.
स्किन केयर के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, 40 के बाद भी त्वचा रहेगी जवां और खूबसूरत
डायबिटीज के लिए
शुगर के मरीजों के लिए कच्चा प्याज खाना बहुत ही अच्छा होता है. रोज कच्चा प्याज खाने से डाइबिटीज टाइप-2 के खतरे को कम कर सकते हैं.
सूजन कम करने के लिए
प्याज में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट गुण शरीर की सूजन को कम करने में मदद करते हैं. अगर आपको सूजन की समस्या है तो डेली कच्चा प्याज खाना चाहिए.
ब्लड प्रेशर कंट्रोल के लिए
जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उन्हें दिन में दो कच्चे प्याज जरूर खाने चाहिए. कच्चा प्याज खाने से ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर सकते हैं. अगर आपको कच्चा प्याज अच्छा नहीं लगता है तो आप प्याज को काटने के बाद पानी में निकाल कर खा सकते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हड्डियों को मजबूत और पाचन को दुरुस्त करता है कच्चा प्याज, मिलते हैं और भी फायदे