डीएनए हिंदी: (Glowing Skin Care Tips) हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा बिना किसी ब्यूटी प्रॉडक्ट के दमकता रहे. इसके लिए तमाम जतन भी करते हैं, लेकिन मौसम में बदलाव और सही नुस्खा न मिल पाने की वजह से यह इच्छा अधूरी रह जाती है. वहीं गर्मियों के मौसम में चेहरे पर ग्लो की जगह दाग धब्बे और स्किन डल हो जाती है. चिलचिलाती धूप चेहरे की निखार को उड़ा देती है. ऐसे में आप दूध और केले का ये नेचुरल तरीका अपना सकते हैं. यह दोनों की चीजें आपकी सेहतमंद रखने के साथ ही स्किन चमकदार बनाने में भी कारगार हैं.
दूध और केले के मास्क से चेहरे पर जमा दाग धब्बे खत्म होने के साथ ही स्किन ग्लो करने लगेगी. इसे बनाना और लगाना दोनों ही आसान है. आइए जानते हैं दूध और केले का इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे...
ग्लोइंग स्किन के लिए है कारगार
दूध और केला
दूध और केला दोनों ही सेहत के साथ ही स्किन के लिए बेहद कारगार उपाय हैं. इनमें मौजूद पोषक तत्व टैनिंग को दूर कर स्किन ग्लोइंग बनाने और डेड स्किन सेल्स को नष्ट करने का काम करते हैं. इन दोनों को एक साथ इस्तेमाल करने से लाभ और ज्यादा बढ़ जाते हैं. इसे लगाने से स्किन टाइट हो जाती है. साथ ही चेहरे पर आने वाले रिकल्स खत्म हो जाते हैं.
ड्राई स्किन के लिए है बेस्ट
अगर आप ड्राई स्किन से परेशान हैं तो दूध और केले का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों के साथ लगाने से यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है. इसे डल स्किन भी नेचुरली शाइन करने लगती है.
ऐसे बनाएं फेस पैक
केले और दूध का फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है. इसे आप घर पर कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले केले को छीलकर स्लाइस के रूप में काट लें. अब इसे ग्राइंडर में डालकर पीस लें. इसमें थोड़ा दूध डालकर पेस्ट बना लें. इसमें कॉफी पाउडर भी डाल सकते हैं. कुछ ही मिनटों में यह बनकर तैयार हो जाएगा.
ऐसे लगाएं केले दूध का फेस पैक
होम मेड केले दूध के फेस पैक को सुबह या शाम दोनों समय लगाया जा सकता है. इसे लगाने से पहले चेहरे को पानी से धो लें. अब इस पेस्ट को फेस पर पतली परत के हिसाब से लगाएं. अब 15 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इस दौरान फेशवॉस या साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. कुछ दिनों तक यह लगाने ही आपकी स्किन चमकदार बन जाएगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गर्मियों में निखरी त्वचा पाने के लिए ट्राई करें ये नेचुरल फेस पैक, चमकने लगेगा चेहरा, जानें बनाने का तरीका