Ramadan Wishes 2025 Quotes: आज से खुदा की इबादत का महीना रमजान शुरू हो रहा है. रमजान महीने (Ramadan 2025) में खुदा की इबादत करने वालो पर अल्लाह की रहमत बरसती है. इस पूरे महीने 29-30 दिनों तक रोजा रखा जाता है. रोजा में लोग कुछ भी खाते और पीते नहीं हैं. शाम के सूरज ढलने के बाद ही रोजेदार कुछ खा और पी सकते हैं जिसे इफ्तार कहते हैं. वहीं, सुबह सहरी के बाद रोजेदार कुछ भी नहीं खा सकते हैं. आप इस पाक महीने की अपनों को मुबारकबाद (Ramadan Mubarak 2025) इन शानदार मैसेज को भेज दे सकते हैं.

अपनों को यहां से भेजें रमजान मुबारक के शानदार मैसेज (Ramadan Mubarak 2025 Wishes In Hindi)
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर दुआ हो कबूल तुम्हारी,
यही है अल्लाह से गुजारिश हमारी
Ramadan Mubarak 2025

फूलों को बहार मुबारक,
किसानों को खलिहान मुबारक,
परिंदों को उड़ान मुबारक,
चांद को सितारे मुबारक
आपको रमजान मुबारक
Ramadan Mubarak 2025

खुशियां नसीब हो-जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
Ramadan Mubarak 2025

जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
खुद की दुआओं में याद रखना
Ramadan Mubarak 2025


प्यार के रंगों से भर जाएगा होली का पर्व, इन खूबसूरत शायरियों को भेज करें अपनों को विश


रमजान के इस पाक महीने में
रोशनी हो हर रास्ते में,
खुशियां हो हर दिल में,
दुआएं हों हर लब पर और
बरकत हो हर घर में
Ramadan Mubarak 2025

यह पवित्र महीना आपके जीवन में शांति, खुशी और बरकत लाए...
Ramadan Mubarak 2025

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
Ramadan Mubarak 2025

ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,
जब वो देखे बाहर आकर तो
उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना
Ramadan Mubarak 2025

रोजे की रहमत,
दुआओं की बरकत,
इबादत से रोशन हो आपका जहान,
रहमत से महक उठे आपका अरमान,
Ramadan Mubarak 2025

रोजा और इबादत के साथ हुई रमजान की शुरुआत,
आप सभी को रमजान की मुबारकबाद
Ramadan Mubarak 2025

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ramadan Mubarak 2025 ramadan wishes whatsapp messages and quotes to wish ramadan greetings in hindi
Short Title
आज से शुरू हुआ इबादत का महीना, अपनों को मैसेज भेज दें रमजान की मुबारकबाद
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ramadan 2025 Wishes
Caption

Ramadan 2025 Wishes

Date updated
Date published
Home Title

आज से शुरू हुआ इबादत का महीना, अपनों को मैसेज भेज दें रमजान की मुबारकबाद

Word Count
417
Author Type
Author