Ramadan Wishes 2025 Quotes: आज से खुदा की इबादत का महीना रमजान शुरू हो रहा है. रमजान महीने (Ramadan 2025) में खुदा की इबादत करने वालो पर अल्लाह की रहमत बरसती है. इस पूरे महीने 29-30 दिनों तक रोजा रखा जाता है. रोजा में लोग कुछ भी खाते और पीते नहीं हैं. शाम के सूरज ढलने के बाद ही रोजेदार कुछ खा और पी सकते हैं जिसे इफ्तार कहते हैं. वहीं, सुबह सहरी के बाद रोजेदार कुछ भी नहीं खा सकते हैं. आप इस पाक महीने की अपनों को मुबारकबाद (Ramadan Mubarak 2025) इन शानदार मैसेज को भेज दे सकते हैं.
अपनों को यहां से भेजें रमजान मुबारक के शानदार मैसेज (Ramadan Mubarak 2025 Wishes In Hindi)
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर दुआ हो कबूल तुम्हारी,
यही है अल्लाह से गुजारिश हमारी
Ramadan Mubarak 2025
फूलों को बहार मुबारक,
किसानों को खलिहान मुबारक,
परिंदों को उड़ान मुबारक,
चांद को सितारे मुबारक
आपको रमजान मुबारक
Ramadan Mubarak 2025
खुशियां नसीब हो-जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
Ramadan Mubarak 2025
जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
खुद की दुआओं में याद रखना
Ramadan Mubarak 2025
प्यार के रंगों से भर जाएगा होली का पर्व, इन खूबसूरत शायरियों को भेज करें अपनों को विश
रमजान के इस पाक महीने में
रोशनी हो हर रास्ते में,
खुशियां हो हर दिल में,
दुआएं हों हर लब पर और
बरकत हो हर घर में
Ramadan Mubarak 2025
यह पवित्र महीना आपके जीवन में शांति, खुशी और बरकत लाए...
Ramadan Mubarak 2025
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
Ramadan Mubarak 2025
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,
जब वो देखे बाहर आकर तो
उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना
Ramadan Mubarak 2025
रोजे की रहमत,
दुआओं की बरकत,
इबादत से रोशन हो आपका जहान,
रहमत से महक उठे आपका अरमान,
Ramadan Mubarak 2025
रोजा और इबादत के साथ हुई रमजान की शुरुआत,
आप सभी को रमजान की मुबारकबाद
Ramadan Mubarak 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ramadan 2025 Wishes
आज से शुरू हुआ इबादत का महीना, अपनों को मैसेज भेज दें रमजान की मुबारकबाद