डीएनए हिंदी: आज रक्षाबंधन का त्योहार है. सावन के आखिरी में मनाया जाने वाला यह त्योहार भाई बहनों के रिश्ते को और भी मजबूत करता है. बहन भाई की कलाई राखी के रूप में रक्षा सूत्र बांधती है. वहीं भाई बहन को रक्षा का वचन देने के साथ ही उपहार देता है. यह त्योहार वर्षों से  मनाया जा रहा है. इसका जिक्र महाभारत में भी मिलता है, जब द्रोपदी ने भगवान श्री कृष्ण को राखी बांधी थी. तभी उन्होंने द्रोपदी को रक्षा वचन दिया था. इस दिन आप अपनी बहनों को कुछ शायरियां सुनाकर भी उन्हें रक्षा बंधन का त्योहार विश कर सकते हैं. यह संबंधों को और मजबूत और अटूट बनाता है. इन शायरियों से बहनों के प्रति अपना प्यार दिखा और जता सकते हैं. इसे बहनों के मन में सम्मान और प्यार बढ़ेगा...

चश्मे के बढ़ते नंबर को रोक देंगे ये 3 बीज, दूध के साथ फांकी लेने से तेज हो जाएगी आंखों की रोशनी

कलाई सजाकर राखी, माथे पर लगा दिया है चंदन
सावन के पावन अवसर पर मेरी प्यारी बहनों को हैप्पी रक्षाबंधन

जितना मुझसे लड़ती है, उतना ही प्यार जताती हैं
रूठ जाऊं मैं जब भी मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती वो परिवार का गहना है
मेरी कलाई पर बांधे राखी वो मेरी प्यारी बहना है

Happy Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर इन संदेशों के जरिए बयां करें अपना प्यार, भाई-बहन का रिश्ता होगा और मजबूत

भाई की कलाई पर राखी बांधे बहन 
मांगती है वादा हमेशा संग ही रहना,
बना रहे यूं ही अटूट रिश्ता और प्यार
मेरी प्यारी बहन को मुबारक हो रक्षाबंधन का त्योहार 

न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे कोई उपहार
चाहन बन की बस इतनी सी बना रहे भाई का प्यार 
गन न कोई पास आए, खुशियां मिलें हजार
मेरी बहन की हर इच्छा पूरी हो इस रक्षाबंधन के त्योहार

कितने दिनों बाद सूनी कलाई पर बहन का प्यार आया है
ये प्यार ही है, जिसने भाई का जीवन जगमगाया है
मेरी प्यारी बहन को राखी की शुभकामनाएं और बधाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
raksha bandhan 2023 shayari quotes wishes for sisters message sister love and whatsapp message share
Short Title
रक्षाबंधन पर बहनों को इन शायरियों से करें Wish
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Happy Raksha Bandhan 2023 Shayari And Quotes
Date updated
Date published
Home Title

रक्षाबंधन पर बहनों को इन शायरियों से करें Wish, भाई बहन के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार और सम्मान

Word Count
363