Post Holi Skincare Guide: होली के बाद लोग रंग छुड़ाने के तरीकों के बारे में सर्च करते हैं और इन्हें अपनाकर स्किन से रंग को छुड़ा लेते हैं लेकिन होली के बाद त्वचा से सिर्फ रंग छुड़ाना ही काफी नहीं होता है. होली पर केमिकल वाले रंग-गुलाल से और इसके बाद रगड़-रगड़कर साफ करने से स्किन डैमेज हो जाती है. ऐसे में डैमेज स्किन को रिपेयर करने के लिए भी आपको काम करना चाहिए. होली के बाद डैमेज हुई स्किन को खूबसूरत और हेल्दी बनाए रखने के लिए आपको इन स्किन केयर टिप्स (Skin Care Tips) को फॉलो करना चाहिए.
होली के बाद ऐसे करें डैमेज स्किन को रिपेयर (Skincare Guide to Repair Skin Damage Skin After Holi)
नारियल तेल
स्किन को अच्छे से साफ करने के लिए त्वचा पर नारियल तेल लगाएं. इससे स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनी रहती है. इससे रूखी और बेजान त्वचा की समस्या को दूर कर सकते हैं.
स्क्रब
होली खेलने के बाद चेहरे को अच्छे से साफ करने के लिए त्वचा को स्क्रब कर सकते है. होली के करीब 24 घंटे के बाद आप त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए स्क्रब करें.
घोड़े जैसा तेज दौड़ेगा दिमाग फॉलो करें ये 5 टिप्स, दिमाग बन जाएगा कंप्यूटर
जलन के लिए उपाय
होली खेलने के बाद नहाने और स्किन साफ करने के बाद भी त्वचा में लगातर जलन हो रही है तो आप एलोवेरा जेल और गुलाब जल से इसे शांत कर सकते हैं. स्किन के लिए एलोवेरा जेल और गुलाब जल दोनों ही अच्छे होते हैं.
दूध और शहद
स्किन पर आप दूध और शहद को मिक्स करके लगा सकते हैं. इससे त्वचा में जमा डर्ट और रंगों को बाहर निकाल सकते हैं. शहद से स्किन को मॉइस्चर भी करता है.
फेशियल
अगर होली पर आपकी स्किन ज्यादा डैमेज हो गई है तो पार्लर में जाकर फेशियल करवा सकते हैं. फेशियल कराने से डैमेज स्किन को रिपेयर करने में मदद मिलती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Post Holi Skincare
होली के बाद सिर्फ रंग छुड़ाना ही नहीं, डैमेज स्किन को रिपेयर करना भी है जरूरी