डीएनए हिंदी: कई बार लोग जब बाहर घूमने जाते हैं, तो रहने और खाने की समस्या सामने आती है. ऐसे में कई जगहों पर आसानी से रूम नहीं मिलते या फिर महंगे होते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं देश में कई ऐसे आश्रम (Free Of Cost Ashram) हैं, जहां पर आपको रहने-खाने को मिलेगा और आपको इसके लिए किसी भी तरह का खर्च नहीं करना पड़ेगा. यानी इन जगहों पर रहना और खाना एकदम फ्री है. ऐसे में अगर आप पैसे बचाने वाली लिस्ट में आते हैं, तो इन खास आश्रमों के बारे में (Free Of Cost Ashram India) जरूर जान लें. क्या पता अगली बार घूमने जाने पर आपको रहने खाने की चिंता ना करनी पड़े और आपका पैसा भी बच जाए...

गीता भवन, ऋषिकेश (Geeta Bhawan, Rishikesh)

ऋषिकेश में कई आश्रम हैं. लेकिन नदी के किनारे स्थित गीता भवन में लोगों के ठहरने की अच्छी व्यवस्था है और इस आश्रम में 1000 से भी ज्यादा कमरे हैं. खास बात यह है कि यहां रूकने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा. यहां आने वाले मेहमान शुद्ध शाकाहारी भोजन का आनंद उठाते हैं. 

भारत हेरिटेज सर्विसेज, ऋषिकेश (Bharat Heritage Services, Rishikesh)

ऋषिकेश का ये आश्रम और संस्थान स्वस्थ जीवनशैली के लिए शरीर और मन के उपचार के लिए कोर्स उपलब्ध कराता है. यहां स्वयंसेवी कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर कोई भी मुफ्ते में ठहरने की सुविधा का लाभ उठा सकता है. यहां की एक और खास बात यह है कि आश्रम स्वयंसेवी गतिविधियों में भाग लेने वालों को सम्मान प्रमाण पत्र भी प्रदान करता है.

आनंदाश्रम, केरल (Anandashram, Kerala)

आनंदाश्रम में आप एक अलग ही शांति का अनुभव करेंगे.  यहां आप पक्षियों की चहचहाहट सुन सकते हैं और सबसे अच्छी बात है कि यहां आपको एकदम घर जैसा कम मसाले वाला भोजन खाने को मिलेगा. यहां भी आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. 

ईशा फाउंडेशन, कोयंबटूर (Isha Foundation, Coimbatore)

वेल्लियांगिरी पहाड़ों से घिरा ईशा फाउंडेशन सद्गुरू का आध्यात्मिक केंद्र है. यहां आपको प्राचीन पहाड़ों के साथ आदियोगी शिव की विशाल मूर्ति देखने को मिलेगी. यहां आश्रम के डारेमेट्री में स्वयंसेवी कार्यक्रमों में भाग लेने वालों के लिए फ्री में रहने की सुविधा दी जाती है.

श्री रामनाश्रामम, तमिलनाडु (Sri Ramanasramam, Tamil Nadu)

तिरूवन्नामलाई की पहाड़ियों में स्थित इस आश्रम में श्री भगवान का विशाल मंदिर है और इस आश्रम में एक बहुत बड़ा बगीचा और एक लाइब्रेरी भी है. यहां पर श्री भगवान के भक्तों को ठहरने के लिए कोई किराया नहीं देना पड़ता है. इतना ही नहीं यहां आप शुद्ध शाकाहारी भोजन का आनंद ले सकते हैं. लेकिन अपनी यात्रा से कम से कम छह सप्ताह पहले यहां ठहरने के लिए बुकिंग करानी होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
places to stay for free in india rishikesh kerala coimbatore and enjoy good food and nature
Short Title
देश के इन 5 आश्रमों में फ्री है खाना-पीना और ठहरना, नहीं देना पड़ता एक भी पैसा 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Free Of Cost Ashram India
Caption

देश के इन 5 आश्रमों में फ्री है खाना-पीना और ठहरना, नहीं देना पड़ता है एक भी पैसा

Date updated
Date published
Home Title

देश के इन 5 आश्रमों में फ्री है खाना-पीना और ठहरना, नहीं देना पड़ता एक भी पैसा