डीएनए हिंदीः बच्चों की परवरिश को लेकर मां को बहुत ही ज्यादा ध्यान (Parenting Tips) रखना पड़ता है ताकि वह एक समझदार और काबिल इंसान बने. वैसे तो अपने बच्चे की देखभाल मां से अच्छी कोई कर (Parenting Tips In Hindi) ही नहीं सकता है लेकिन मां यहां बताई गई पेरेंटिंग टिप्स (Good Parenting) को फॉलो करती है तो बच्चे की परवरिश और भी अच्छी (Effective Parenting Tips) तरह से होगी. सभी मां को अपने बच्चे की देखरेख के साथ ही इन बातों (Parenting Tips For Mothers)का भी ध्यान रखना चाहिए तभी बच्चों को सही से परवरिश मिलती है.
बच्चे की परवरिश के लिए मां जरूर फॉलो करें ये टिप्स (Effective Parenting Tips)
सब्र से काम लें
बच्चे स्वभाव के बहुत ही अच्छे होते हैं. वह बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं और नखरे दिखाते हैं. वह कई बार गलत जिद्द भी करते हैं. बच्चे के जिद्द करने पर मां को आसानी से प्यार के साथ उसे समझाना चाहिए.
दोस्तों का भी रखें ध्यान
बच्चों का जीवन कैसा होगा और वह जीवन में कितना आगे बढ़ेंगे यह सभी उनकी संगति पर निर्भर करता है. ऐसे में मां को अपने बच्चों के दोस्तों पर भी नजर रखनी चाहिए कि उसके दोस्तों का ग्रुप कैसा है. गलत संगति में बच्चा गलत काम सिखेगा.
गुलाबी निखार पाने के लिए चुकंदर से करें स्किन केयर, जानें इस्तेमाल का तरीका
सख्ती से पेश आने से बचें
बच्चों की परवरिश के लिए अक्सर माता-पिता बहुत ज्यादा सख्ती दिखाते हैं. लेकिन मां को बच्चे के साथ ज्यादा सख्ती नहीं दिखानी चाहिए. ज्यादा सख्ती बरतनें से बच्चा दुखी रहता है.
बच्चों के लिए निकाले टाइम
काम-काज के चक्कर में मां अपने बच्चों के लिए टाइम नहीं निकाल पाती हैं. हालांकि बच्चों के लिए सही समय निकालें. नास्ता और खाना बच्चों के साथ ही करना चाहिए अगर ऐसा नहीं हो सकता है तो थोड़ा समय उनके साथ बैठे जरूर.
इन बातों का भी रखें ध्यान
बच्चों के साथ हमेशा बात करते रहना चाहिए. ऐसा न करने पर अंदर ही अपनी सारी बातों को छिपा कर रखते हैं. माता-पिता को अच्छा बनना चाहिए अक्सर वह माता-पिता से ही सिखते हैं उन्हें अच्छा व्यवहार करना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बच्चों की अच्छी परवरिश की गारंटी हैं ये पेरेंटिंग रूल्स, मान लिया तो बन जाएगी लाइफ