डीएनए हिंदीः देश में ये डॉग के लिए दूसरा पार्क होगा. इससे पहले तेलांगाना में ऐसा पार्क बना है लेकिन नोएडा में बनने वाला पार्क तेलांगाना के बजट और एरिया से कहीं ज्यादा बड़ा होगा.
नोएडा के सेक्टर-137 में डॉग पार्क बनेगा और ये ऐसा पार्क होगा जहां आपके डॉग को हर सुविधा और मस्ती करने के साधन मौजूद होंगे. उठने- बैठने, खाने आराम करने से लेकर नहाने और उसके एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम होगा.
यह भी पढ़ें: Rid of Mosquitoes : मच्छरों को पास भी नहीं फटकने देंगे ये नुस्खे, आजमा कर देखें
बता दें कि कि इंटरनेशनल स्टैडर्ड के साथ बनने वाला ये पार्क करीब 3.85 एकड़ में बनने जा रहा है. नोएडा अथॉरिटी ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार करा लिया है और इस पार्क पर करीब 2.68 करोड़ रुपये का खर्च किया जाना है. नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बोर्ड बैठक में डॉग पार्क के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे कर अब टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: सिगरेट पीने से भी ज्यादा खतरनाक है अकेलापन, समय से पहले हो सकते हैं बूढ़े
इन सुविधाओं से लैस होगा 'डाग पार्क'
यहां पर एक पशु चिकित्सक, डाग का प्रशिक्षक, मानकों के अनुरूप सफाई और निश्शुल्क टीकाकरण की भी सुविधा होगी. मेडिकल व फूड स्टाल जैसी सुविधाओं के लिए फीस ली जाएगी. इस पार्क में पेट्स के लिए ¨रग्स, बाल और झूले होंगे. इसमें डाग को प्रशिक्षण देने वाले उपकरण, कसरत के उपकरण, लान, एम्फीथिएटर, बड़े और छोटे कुत्तों के लिए अलग-अलग हाल समेत अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
- बड़े व छोटे डाग के लिए अलग-अलग स्थान
- डाग के पीने के लिए वाटर फाउंटेन डाग शेल्टर
- पार्क में आने वाले लोगों के लिए बेंच
- वाटर पौंड
- डाग के स्थल के लिए रबर टाइल
- डाग वेस्ट डिस्पोजल स्टेशन
- पालतू डाग के पंजीयन के लिए ऐप लांच
प्राधिकरण पहले ही पालतू डाग के पंजीयन के लिए ऐप लांच कर चुका है. एनएपीआर ऐप पर एक हजार रुपये फीस देकर डाग का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी वैधता एक वर्ष होगी. इसके बाद दोबारा नवीनीकरण
तेलंगाना में पहला 'डाग पार्क'
देश का पहला प्रमाणित 'डाग पार्क' तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने कोंडापुर में 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया है. इसमें जिम, वाकिंग ट्रैक, चिकित्सा संबंधी सेवाओं के लिए क्लीनिक की सुविधा है. यह अपने आप में एक अनोखा पार्क है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
नोएडा में बनेगा ‘डॉग पार्क’, ट्रेनिंग इक्विपमेंट्स से लेकर स्वीमिंग पूल तक सब होगा